नगर पालिका परिषद वारासिवनी के तत्वाधान में 3 नवंबर को 67 में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह के तहत किया गया। जिसमें प्रातः नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थित ऐतिहासिक स्मारकों एवं महापुरुषों की प्रतिमा के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। तत्पश्चात महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर के समस्त वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान 67 वें स्थापना दिवस पर स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। शाम में नगर के नेहरू चौक से जय स्तंभ चौक तक स्वच्छता अभियान चलाकर जय स्तंभ चौक पर 67 दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस मनाया गया। पदमेश से चर्चा में पार्षद संदीप मिश्रा ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चला था 67 दीपक जलाकर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर नगर वासियों से अपील है कि वह स्वच्छता का ध्यान रखें नगर पालिका स्वच्छता के लिए जिम्मेदार तो है परंतु थोड़ी जिम्मेदारी वह भी ले। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता मनोज दांदरे उपाध्यक्ष प्रीति संतोष शिव पार्षद संदीप मिश्रा प्रवीण डोंगरे सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।