68 वी सीनियर महिला राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन

0

8 मार्च से हरियाणा के चरखी दादरी में 68 वी सीनियर महिला राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है।
जिसमें मध्यप्रदेश की सीनियर महिला कबड्डी टीम हिस्सा लेगी। हरियाणा में आयोजित इस महिला राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश सीनियर महिला कबड्डी टीम के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जिसका शुभारंभ गुरुवार को नगर के मूल्य स्टेडियम ग्राउंड में किया गया। जहां भोपाल ,सागर ,हरदा ग्वालियर, जबलपुर,इंदौर, देवास, रीवा, उज्जैन और बालाघाट सहित अन्य जिलों की महिला टीम से खिलाड़ियों का चयन उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर किया जा रहा है।

7 मार्च तक स्टेडियम में खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।जहाँ मध्य प्रदेश सीनियर महिला कबड्डी टीम का गठन कर ,इस टीम को 8 मार्च से हरियाणा में आयोजित सीनियर महिला राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here