693 संक्रमित मिले, 54 संक्रमित देह का हुआ अंतिम संस्कार

0

राजधानी में बुधवार को 693 नए संक्रमित मरीज मिले है। वहीं 6424 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए है। इधर, 1404 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घर रवाना हो गए है। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने शहर में 14 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण होने की बात कही है लेकिन राजधानी में 54 संक्रमित देह का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया। इसमें सबसे ज्यादा 42 देह का अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट में किया गया। इसमें से 34 कोरोना और आठ सामान्य देह थी। 34 कोरोना देह में से 13 भोपाल और 21 अन्य जिलों की थी। इसी तरह सुभाष नगर विश्राम घाट में 10 व बैरागढ विश्राम घाट में चार संक्रमित देह का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं झदा कब्रस्तान में छह संक्रमित शवों को सुपुर्द ए खाक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here