7 दिन के लाकड़ाऊन की मांग

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज़)। बीते दिनों भले ही शहर के बाजार को 3 दिनों के लिए बंद किए जाने की बात पर दो व्यापारी संगठन आमने-सामने आ गए थे। बावजूद इसके एक बार फिर व्यापारी जिले में 7 दिनों के टोटल लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं और बकायदा जिला प्रशासन को इसके लिए पहल करने की बात कही जा रही है। शहर के व्यापारी बताते है कि जिस तरह से जिले के भीतर कोरोनावायरस संक्रमण फैल रहा है लगातार उसकी चपेट में व्यापारी और अन्य व्यक्ति आ रहे हैं इस संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए कम से कम 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जाना चाहिए इसके लिए बकायदा जिला प्रशासन को पहल करना चाहिए। और यह लॉक डाउन पहले की तरह सख्त रखा जाना चाहिए।
7 दिन का लॉक डाउन लगाना चाहिए – भवानीशंकर
शहर के व्यापारी भवानी शंकर टेकरीवाल ने बताया कि जिस हिसाब से जिले में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं उस हिसाब से लग रहा है बालाघाट में लॉकडाउन होना चाहिए, सभी जनप्रतिनिधियों व्यापारियों और कलेक्टर से चर्चा कर 7 दिन का लॉकडाउन लगाना चाहिए। सप्ताह में 2 दिन का लॉकडाउन लगाने का पावर वापस कलेक्टर को दिया गया है। जिस ढंग से बालाघाट में केस बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए लॉकडाउन होना चाहिए व्यापारियों की सहमति के लिए आपस में बिठाकर चर्चा करना चाहिए
टोटल लॉकडाउन के लिए शासन को ही पहल करना पड़ेगा – हाजी सुलेमान
व्यापारी हाजी सुलेमान ने बताया कि बीते दिनों बंद को लेकर दो व्यापारी संगठन आमने-सामने आ गए थे इसको लेकर व्यापारी कहते हैं कि इसके लिए ही शासन को पहल करना चाहिए ,जब तक शासन पहल नहीं करेगा तब तक पूरे जिले में टोटल लाकड़ाऊंन की स्थिति निर्मित नहीं होगी। कोरोना की चेन तोडऩे के लिए 7 दिन का लॉक डाउन जरूरी है।
जब केस नहीं थे तब टोटल लॉकडाउन था – राजेंद्र पटेल
शहर के अन्य व्यवसाई राजेंद्र पटेल ने बताया कि जब कुछ नहीं था जिले में एक भी कोरोना के केस नहीं थे उस समय टोटल लॉकडाउन किया गया आज स्थिति इतनी भयावक हो गई है कि कौन कहा से पॉजीटिव्ह हो रहा है कुछ पता नहीं चल रहा। ऐसे में एक बड़ा लाकड़ाऊंन होना बेहद जरूरी है। मेरे हिसाब से तो कम से कम 14 दिन का लॉक डाउन पुन: लगा देना चाहिए और उसका सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए। क्योंकि अभी तक इसकी ना तो दवा निकली है न हीं वैक्सीन, सावधानियों का बिल्कुल पालन नहीं हो रहा है जब तक प्रशासन की सख्ती नहीं होगी तो व्यापारी वर्ग भी कुछ नहीं कर पाएगा।
लॉकडाउन होना जरूरी है – सुनील कनौजिया
लॉन्ड्री संचालक सुनील कनौजिया ने कहा कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजो को देखते हुए लॉकडाउन होना बहुत जरूरी है सप्ताह में कम से कम 1 दिन का लॉकडाउन तो होना ही चाहिए। लॉकडाउन होगा तभी कोरोना की चैन टूटेगी और मरीजों की संख्या में कमी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here