तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम चोर पिंडकेपार में 7 किसानों की गन्ने की फसल में आग लगने से वह जलकर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चोर पेंडकेपार में बहुत सारे किसानों के द्वारा गन्ने की फसल लगाई गई है जहां पर शुक्रवार को हवा तूफान चलने के कारण खेत के ऊपर से गुजरी थ्री फेस सर्विस लाइन आपस में टकराने से स्पार्किंग हुई जिससे चिंगारी खेत में गन्ने के सूखे पत्तों पर गिरी और गन्ने के खेत में आग लग गई।
उक्त घटना की जानकारी राहगीरों के द्वारा दी गई जिस पर घटनास्थल पर पहुंचे तो आग धीरे-धीरे बढ़ रही थी और एक समय आग की लपटें इतनी तेज हो गई थी उसे काबू में लाना मुश्किल हो गया फिर भी ग्रामीणों के प्रयास के द्वारा आग पर काबू पाया गया और इस घटना में करीब 12 एकड़ जमीन का गन्ना जलकर राख हो गया। जिसमें सभी किसानों को कुल मिलाकर 5 लाख 75 हजार रुपए का नुकसान हुआ है जिस पर किसानों के द्वारा शासन से उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की जा रही है।