नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर 7 सितंबर से चलेगी। लेकिन पहले की तुलना में अब कोरोना काल में इसका सफर बिल्कुल अलग रहने वाला है। कई नियमों का पालन करते हुए दिल्ली मेट्रो में सफर किया जा सकेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के प्रमुख मंगू सिंह ने बताया कि प्रारंभ में हम केवल एक लाइन खोली जाएगी और परिचालन समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और फिर दोपहर 4 बजे से 8 बजे तक होगा। मेट्रो स्टेशनों पर केवल चयनित गेट ही प्रवेश के लिए खुले होंगे। केवल निकास के लिए एक अलग गेट को चिह्नित किया जाएगा।
DMRC चीफ ने बताया, ‘यात्रा के लिए सिर्फ स्मार्ट कार्ड का उपयोग होगा और कैशलेस/ऑनलाइन लेनदेन की अनुमति होगी। दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन, समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर सात सिंतबर से चालू हो जाएगी। 9 सितंबर को हम तीन और लाइनें शुरू करेंगे, ब्लू लाइन, पिंक लाइन और गुड़गांव लाइन। तीसरे फेज में 10 सितंबर को ऑपरेशन और उसके प्रभाव को देखने के बाद रेड लाइन (गाजियाबाद से रिठाला), बहादुरगढ़ लाइन और फरीदाबाद लाइन को शुरू किया जाएगा।’