7 जून को विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजन

0

कोविड-19 महामारी के कारण विपरीत परिस्थितियों में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के प्रमुख मकसद को लेकर 7 जून को विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम का वेब लिंक के माध्यम से आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं से संवाद करेंगे शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत जिले से चार छात्र छात्राओं के नाम भेजे गए हैं जो इस संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे जिनमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा श्वेता पांचे कार्तिक मेढे और कक्षा दसवीं की छात्रा अर्चना बामनकर और सागर कोरे के नाम शामिल है।

इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा जिला शिक्षा अधिकारी पीआर मेश्राम ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत 7 जून को विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई है और जिले से 4 छात्र छात्राओं का नाम संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल भेजे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here