7 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली गई हाई लेवल की मीटिंग के बाद कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं जिसमें मध्य प्रदेश के सभी नगरी क्षेत्रों में संडे को लॉकडाउन और आगामी 3 माह तक सभी शासकीय कार्यालय सप्ताह में केवल 5 दिन संचालित किए जाने और शनिवार रविवार को पूरी तरह साथी कार्यालय बंद रखने के आदेश जारी किए गए।इसके अलावा शासकीय कार्यालय के खुलने और बंद होने के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है नए नियम के तहत अब सभी शासकीय कार्यालय सुबह 10 से 5 बजे तक संचालित होंगे।यही नहीं सभी नगरी क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा जो 8 अप्रैल की रात से अमल में लाया जाएगा।आपको बता दें कि छिंदवाड़ा जिले में संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ने की वजह से छिंदवाड़ा को 8 अप्रैल से आगामी 7 दिनों के लिए टोटल लाकडाउन्न भी कर दिया गया है










































