बालाघाट भरवेली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुर के विरुद्ध अपनी 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ कुकृत्य करने का आरोप लगाई। इस महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर भरवेली पुलिस ने इस बच्ची के दादा आनंद पिता बिसराम चौरे 60 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 6 मार्च की रात्रि 10:00 बजे करीब यह 8 वर्षीय लड़की अपने दादा आनंद चौरे के कमरे में खेलने के लिए चली गई थी। तभी आनंद चौर ने अपनी इस नातिन के साथ स्पर्श लैंगिग हमला के साथ कुकृत्य किया था। 7 मार्च की शाम 4:00 बजे करीब जब इस लड़की को उसकी मां नहला रही थी तब उसने अपनी लड़की के शरीर पर नाखून के निशान देखी तब पूछने पर इस लड़की ने अपने दादा आनंद चौरे द्वारा किए गए कुकृत्य के संबंध में बताई। इस 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मां द्वारा की गई रिपोर्ट भरवेली पुलिस ने आनंद चौर के विरुद्ध धारा 376(A,B)भादवि 5/6,7/8 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर इस अपराध में आनंद चौरे को गिरफ्तार करके यहां की विद्वान अदालत में पेश कर दिये। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।