राज्य शासन द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 में मतदान दिवस में जिले के संबंधित क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए तृतीय चरण में 8 जुलाई 2022 को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान होगा।
मतदान के दिन 08 जुलाई को इन तीन विकासखंड के ग्रामों में सामान्य अवकाश रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये है।
बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा विकासखंड के ग्रामों में स्थित कार्यालयों, दुकानों एवं फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारी बिना किसी व्यवधान के अपना मतदान कर सके इसके लिए 08 जुलाई को इन विकासखंड के ग्रामों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
बालाघाट विकासखंड के अंतर्गत ग्राम भरवेली स्थित मैंगनीज माईंस एवं बिरसा विकासखंड के अंतर्गत मलाजखंड स्थित माईंस में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए अवकाश दिया जायेगा।