8 मार्च से चलेगी ब्रॉडगेज ट्रेन,नैनपुर तक एक और तिरोड़ी तक चलेगी दो ट्रेन

0

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत गोंदिया से नैनपुर और गोंदिया से तिरोड़ी ट्रेन चालू करने की अनुमति रेल प्रशासन द्वारा दे दी गई है जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित ट्रेनों का विस्तारीकरण का कार्यक्रम भी रेलवे को मिल चुका है। जिसके अंतर्गत 8 मार्च से इस रूट पर ट्रेनें चलना प्रारंभ हो जाएगी।

आपको बताये कि जो ट्रेन गोंदिया से समनापुर तक जाती थी उसे नैनपुर के लिए आगे बढ़ा दिया गया है वहीं जो ट्रेन कटंगी तक चलती थी उसमें से दो ट्रेनों को तिरोड़ी तक के लिए आगे बढ़ाया गया है।

गोंदिया से नैनपुर के लिए जो ट्रेन प्रारंभ हो रही है वह गोंदिया से सुबह 6:45 पर रवाना होगी तथा 7:48 पर बालाघाट आएगी।

बालाघाट से रवाना होने पर यह ट्रेन 8:06 पर समनापुर जाएगी तथा यहां से रवाना होकर यह ट्रेन सुबह 10:00 बजे नैनपुर पहुंचेगी।

यही ट्रेन शाम को 5:45 पर नैनपुर से निकलेगी तथा 6:58 पर समनापुर आएगी, 7:40 पर बालाघाट आएगी तथा यहां से रवाना होकर 8:55 पर रात्रि में गोंदिया पहुंचेगी।

इसी प्रकार गोंदिया से तिरोड़ी रूट में सुबह 4:40 पर गोंदिया से ट्रेन निकलेगी जो सुबह 5:45 बजे बालाघाट आएगी तथा यहां से रवाना होकर ट्रेन 6:02 पर वारासिवनी तथा 6:39 पर कटंगी पहुचेगी।

कटंगी से रवाना होकर यह ट्रेन 7:25 पर तिरोड़ी पहुंचेगी, जहां से यह ट्रेन 7:45 पर तिरोड़ी से गोंदिया के लिए रवाना होगी और 7:57 पर कटंगी पहुंचेगी।

यहां से रवाना होकर ट्रेन 8:30 पर वारासिवनी तथा 9:11 पर बालाघाट पहुंचेगी। बालाघाट से रवाना होकर यह ट्रेन सुबह 10:15 पर गोंदिया पहुंचेगी।

इसके बाद दूसरी ट्रेन गोंदिया से तिरोड़ी के लिए दोपहर 12:15 पर गोंदिया से निकलेगी जो 1:17 पर बालाघाट आएगी, यहां से रवाना होकर 1:45 पर वारासिवनी तथा 2:25 पर कटंगी पहुंचेगी उसके बाद कटंगी से रवाना होकर यह ट्रेन 3:00 बजे तिरोड़ी पहुंचेगी।

तिरोड़ी से यह ट्रेन वापसी में 3:20 पर रवाना होगी जो 3:40 पर कटंगी पहुंचेगी, 4:14 पर वारासिवनी तथा 5:02 पर बालाघाट पहुंचेगी। बालाघाट से रवाना होकर यह ट्रेन शाम 6:10 पर गोंदिया पहुंचेंगी।

बालाघाट स्टेशन प्रबंधक श्री चौधरी ने बताया कि गोंदिया से नैनपुर और गोंदिया से तिरोड़ी के बीच ट्रेने 8 मार्च से चलना शुरू हो जाएगी। इसके लिए कार्यक्रम रेल प्रशासन की ओर से आ गया है कार्यक्रम को संपन्न कराने रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का आगमन भी प्रारंभ हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here