बिना किसी सूचना के शाला से अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमा महेश्वरी ने 09 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाये।
इन शिक्षकों को सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन शिक्षकों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।
कंचनशीला मेश्राम सहायक अध्यापक गोदरी संकुल बा.उकवा, दीपशिखा अय्यर हुड्डीटोला संकुल बा.उकवा, दिगम्बर राहंगडाले.सलघट संकुल बा.बिरसा, शमीना खान कैण्डाटोला संकुल बालक बिरसा, विनोद गोस्वामी पटेलटोला-देवगांव संकुल बालक बिरसा, रामदास शेण्डे़ उच्च श्रेणी शिक्षक उकवा, तिलक हाथीमारे बावाटोला संकुल कचनारी, मंजू वासनिक झामूल संकुल दमोह, मोहपत मेरावी संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 सरईटोला संकुल दमोह, आज दिनांक तक बगैर किसी सूचना के अपने शासकीय कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गये है। इससे यह परिलक्षित होता है कि इन शिक्षकों द्वारा अपने पदीय शैक्षणिक दायित्वों में रूचि नही ली जाकर शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई है।