बालाघाट(पद्मेश न्यूज)। हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम की पिपरझरी में इसी ग्राम की गर्भवती महिला श्रीमती ज्ञानेश्वरी पति कमलेश मंडलवार 24 वर्ष को सांप ने काट दिया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसकी हालत गम्भीर बताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञानेश्वरी ग्राम पिपरझरी में अपने परिवार के साथ रहती है और घरेलू काम करती है। जो इन तीनों 9 माह की गर्भवती है । ज्ञानेश्वरी का पति कमलेश बाहर मजदूरी करने गया है। बताया गया है कि 30 जुलाई की रात्रि 8 बजे ज्ञानेश्वरी अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर में पलंग में सो गई थी। रात्रि 1:30 बजे करीब ज्ञानेश्वरी शौच के लिए उठी और बॉडी तरफ गई थी वहां से आने के बाद ज्ञानेश्वरी पलंग पर सो गई थी।उसी समय पलंग पर अचानक आये डाडेकार ने ज्ञानेश्वरी के दाहिने पैर घुटने के ऊपर काट दिया। इस संबंध में ज्ञानेश्वरी ने अपनी सास पंचशिला और ससुर लाखाराम मंडलवार को बताई। ज्ञानेश्वरी का रात्रि में ही झाड़-फूंक सर्फिबारी से इलाज किया गया जिसके बाद स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर ज्ञानेश्वरी को उसके जेठ दिनेश मंडलवार और आशा कार्यकर्ता हेमलता गौतम ने जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर भर्ती किए ।जिला अस्पताल बालाघाट में ज्ञानेश्वरी की हालत गंभीर बताई गई है।