चांगोटोला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के द्वारा एक 9 वर्षीय मासूम नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने तो वही इस नाबालिग लड़की की बड़ी बहन के साथ छेड़छाड़ कर उसे जान से मारने की धमकी देने का एक मामला सामने आया । यह घटना 4 मई को सुबह 11 से 1बजे के बीच घटित हुई।इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार व्यक्ति को चांगोटोला पुलिस ने उगली रोड पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार यह व्यक्ति संतोष पिता ओमकार ठाकरे 37 वर्ष को 6 मई को बालाघाट की विद्वान विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष ठाकरे मिस्त्री का काम करता है जो शराब पीने का आदी है जिसके पत्नी और 2 बच्चे भी हैं। बताया गया है कि संतोष ठाकरे शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ आए दिन विवाद करता था जिससे परेशान होकर 6,7 महीने से संतोष ठाकरे की अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके में रह रही है। संतोष ठाकरे अपने घर में अकेला रहता था। जो अपने गांव में ही रहने वाले दोनों नाबालिक बहन के परिवार से परिचित है और उसका इस घर में आना जाना होते रहता था। दोनों नाबालिक बहने संतोष ठाकरे को चाचा कहती है। बताया गया कि 4 मई को दोनों नाबालिग बहन के माता-पिता बाहर गए हुए थे। दोनों बहने घर में थी। 11:00 बजे करीब संतोष ठाकरे उनके घर आया और छोटी लड़की को जो 9 साल की है उसे मोटरसाइकिल में बैठा कर अपने घर लेकर आया। इस लड़की को मोटरसाइकिल में ले जाते हुए उसकी बड़ी बहन जो 13 वर्ष की है उसे देख ली थी। 2 घंटे तक यह लड़की संतोष ठाकरे के घर से वापस नहीं लोटी तब उसकी बड़ी बहन संतोष ठाकरे के घर गई। देखी संतोष ठाकरे इस लड़की की छोटी बहन के साथ बलात्कार कर रहा था। बड़ी बहन के चिल्लाने पर संतोष ठाकरे उसके साथ भी अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने लगा । इस लड़की के रोने चिल्लाने पर संतोष ठाकरे ने उसे जान से मार डालने की धमकी दे दी। दोनों बहने डर गई थी किंतु किसी दोनों बहने संतोष ठाकरे के घर से भाग खड़ी हुई जो भागकर अपने घर आई। उस समय दोनों लड़की के माता-पिता घर में नहीं थे। शाम को माता-पिता के आने के बाद दोनों बहनो ने घटना के संबंध में उन्हें बताई। जिसके बाद दोनों लड़की अपने परिवार वालों के साथ रिपोर्ट करने पुलिस थाना चांगोटोला पहुंची। चांगोटोला पुलिस ने लड़की की मां द्वारा की गई रिपोर्ट पर संतोष ठाकरे पिता ओमकार ठाकरे 37 वर्ष के विरुद्ध धारा 342,354,354(क), 363 376 (AB),376(2)(N) 506 509 भादवि, धारा 5(M),5(L)/6,7/8,11/12 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया। बताया गया है कि दोनों लड़की के घर से भागने के बाद संतोष ठाकरे को शक हो गया था कि वह रिपोर्ट करेंगे तब वह भी अपने घर से फरार हो गया था। चांगोटोला पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध दर्ज होने के बाद रात्रि से ही संतोष ठाकरे को गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश कर रही थी जिसके घर पहुंची किंतु संतोष ठाकरे घर में नहीं मिला चांगोटोला पुलिस रात भर संतोष ठाकरे की उसके रिश्तेदारी गांव सहित आसपास गांव में खोजते रहे । 5 मई को सुबह से ही संतोष ठाकरे की तलाश कर रही थी। इस दौरान 12 बजे सूचना मिली की
संतोष ठाकरे ऊगली रोड किनारे छुपकर भागने की फिराक में बस का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही
चांगोटोला थाना प्रभारी डॉ रंजीत सिंह रघुवंशी, उपनिरीक्षक राजेश पटेल ,सहायक उपनिरीक्षक कपूरचंद बिसेन, प्रधान आरक्षक दीपक चावके, आरक्षक सोनाली मिश्रा, आरक्षक लक्ष्मण पटेल, आरक्षक सुरेंद्र मीना सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों ने ऊगली रोड पर घेराबंदी की और भागने की फिराक में रोड किनारे छुपे संतोष ठाकरे को पकड़े और थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई की जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे 6 मई को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश किया जाएगा ।जानकारी के मुताबिक मानकुंवर नदी का पुल टूटने के कारण इस रोड पर बस नहीं चल रही है जिसके कारण संतोष ठाकरे नैनपुर की ओर भाग नहीं पाया जो रात्रि में छुप गया था। 5 मई को वह भागने की फिराक में चांगोटोला से उगली जाने वाले मार्ग में छुप कर बस का इंतजार कर रहा था जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया