कोरोना की तीसरी लहर आने के पूर्व लोगों में वैक्सीनेशन कराने के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है लोग शिविर में पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम खैरी के वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर 93 वर्षीय वृद्ध महिला ने वैक्सीन लगवाया। वैक्सीन लगवाने के लिए इस वयोवृद्ध महिला में जिस प्रकार का उत्साह देखा जा रहा था जिसकी लोगों द्वारा काफी सराहना की गई।
आपको बताये कि बालाघाट निवासी यह वृद्ध महिला नलिनी केलकर जनपद पंचायत बालाघाट में पदस्थ बड़े बाबू की माताश्री है। चल पाने में असमर्थ होने के कारण इन्हें चौपहिया वाहन से ग्राम खैरी के वैक्सीनेशन सेंटर ले जाया गया जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा गाड़ी में बैठे बैठे ही उन्हें वैक्सीन लगाया गया। वृद्ध महिला का भी यही कहना है कि वैक्सीनेशन करवाना सभी को आवश्यक है हम सुरक्षित रहेंगे तभी परिवार और समाज सुरक्षित रहेगा।