990 रुपए में मिलेगी डीआरडीओ की 2-DG दवा

0

डॉ. रेड्डीज लैब ने DRDO की 2DG एंटी-कोविड-19 दवा की कीमत को लेकर खुलासा कर दिया है। कोरोना मरीजों के ऑक्सीजन में सुधार करने वाली इस दवा की प्रति पाउच की कीमत 990 रुपए रखी है। मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकार को दवा रियायती कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी। सरकारी अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि हाल ही में डीआरडीओ ने अपनी कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी को लांच कर दिया था। इस दवा के रिलीज होने के साथ ही कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक और हथियार अब डॉक्टरों के हाथ लग गया था। डीआरडीओ की ओर से तैयार की गई एंटी कोविड-19 दवा की पहली बैच बीते दिनों जारी की गई थी और इसकी लांचिंग के कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल थे।

आपको बता दें कि 2-DG दवा को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 8 मई को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी थी। DRDO की लैब इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज द्वारा एंटी-कोविड दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज को हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डी लैब के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

ऑक्सीजन पर निर्भरता होगी कम

डीआरडीओ की इस दवा को लेने के बाद कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता कम हो जाएगी। यह दवा पावडर के रूप में है, जिसके एक सैशे को पानी में घोलकर मरीज को पीने के लिए दिया जाता है। डीआरडीओ का दावा है कि ग्लूकोज़ पर आधारित इस 2-डीजी दवा के सेवन से कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा। साथ ही वे जल्दी ठीक हो सकेंगे। 2-डीजी दवा वायरस से प्रभावित सेल्स में जाकर जम जाती है और वायरस सिंथेसिस व एनर्जी प्रोडक्शन को रोककर वायरस को बढ़ने से रोकती है। DRDO ने यह भी दावा किया है कि परीक्षण के दौरान जिन कोरोना मरीजों को ये दवाई दी गई थी, उनकी RTPCR रिपोर्ट जल्द निगेटिव आई है। गौरतलब है कि डीआरडीओ बीते साल अप्रैल से इस दवा पर काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here