जनपद पंचायत वारासिवनी अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत देवगॉव में गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की समस्या ने एक बार फिर सिर उठा लिया है। करीब १ माह से इस ग्राम के देवगॉव टोली के वासियों को नल जल योजना का पानी नही मिल रहा है। जिसकी वजह से वे अन्यत्र स्थान से पानी लाने मजबूर दिखाई दे रहे है।
पुरानी नल जल योजना से नही पहुॅच रहा पानी
गौरतलब है कि इस ग्राम पंचायत के स्थान देव टोली में रहने वाले लोगों को साफ तौर पर कहना है कि उनका टोला पंचायत क्षेत्र में पड़ता है। जिसकी वजह से उन्हे पानी नही मिल पाता है। वही नल जल योजना की टंकी का निर्माण भी अधूरा पड़ा है। जिसकी वजह से ही उन्हे इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत को इस ओर ध्यान देना चाहिये।
१ माह से नही मिल रहा पानी – निर्मला शेण्डे
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये ग्रामीण निर्मला शेण्डे ने बताया कि उन्हे काफी दूर से अपने नजदीकी रिस्तेदार के घर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्राम में नल जल योजना प्रारंभ है मगर पुरानी नल जल योजना से जो पानी मिलना चाहिये उस पर लोगों ने मोटर लगा ली है। हमने पंचायत में भी इस बात का विरोध किया है। करीब १ माह से हमे पानी नही मिल रहा है। जिससे हमे काफी तकलीफ हो रही है। वही नवीन जल योजना की टंकी का निर्माण भी अधूरा पड़ा है।
हमारे द्वार पर मिले पानी – पालन रामटेके
वही ग्रामीण पालन रामटेके ने पद्मेश को बताया कि कई बार पानी नही मिलता है। जैसे हमारे घर के आगे रहने वाले माता राम को पानी नही मिलता। पानी की किल्लत तो हो मगर हम लोग जैसे तैसे अपना गुजर बसर कर रहे है। मगर इस समस्या का स्थाई समाधान होना चाहिये ताकि हमारे द्वार पर हमे नल जल योजना का पानी मिले।
हमे मिले पर्याप्त रूप से पानी – बबीता बाहेश्वर
ग्रामीण महिला बबिता बाहेश्वर ने पद्मेश को बताया कि उनकी टोली टेल में है। जिसकी वजह से उन्हे नल जल योजना का पानी नही मिल रहा है। कई बार सरपंच को भी शिकायत की गई है मगर कोई फायदा नही हुआ है। हम यही चाहते है कि हमे गर्मी के मौसम में पानी पर्याप्त रूप से मिलेे।
इधर उधर से ला रहे पानी – राजू टेम्भुर्णे
ग्रामीण राजू टेम्भुर्णे ने पद्मेश को बताया कि उनके ग्राम के अधिकांश हिस्से में पानी की समस्या है। नल जल योजना का ठेकेदार भाग चुका है जिसकी वजह से टंकी का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। सरपंच साहब भी लगातार इस समस्या का समाधान करने लगे हुये। वर्तमान समय में हम लोग कही किसी के खेत से या तालाब से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है। इस समस्या का समाधान होना चाहिये।
इनका कहना है –
इस संबंध में दूरभाष पर जब सरपंच से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि वे फिलहाल कहीं बाहर है। मेरे द्वारा पीएचई विभाग को बकायदा इस बारे में सूचना पूर्व समय दे दी गई है। अगर कोई समाधान नही निकलता है तो हम लोग आंदोलन की राह पर जायेंगे।