CSK Vs KKR: चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट दी पटखनी, जडेजा-देशपांडे ने झटके 3-3 विकेट

0

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7 विकेट से कोलकाता नाइड राइडर्स को हरा दिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स की यह तीसरी जीत है। चेन्नई ने तीनों मैच अपने होमग्राउंड पर जीते हैं। केकआर ने की यह इस सीजन की पहली हार है। उसने इस सीजन में लगातार 3 मैचों में जीत हासिल की थी।

सोमवार को चेपॉक स्टेडियम ने टॉस जीतकर पहले कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। कोलकाता 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। सीएसके की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा व तुषार देशपांडे ने कोलकाता के तीन-तीन बल्लेबाज पवेलियन भेज दिए। चेन्नई 3 विकेट खोकर 17.4 ओवर में ही 138 परन बनाए। चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड ने कप्तानी पारी खेलकर फिफ्टी लगाई।

केकेआर के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए फ्लॉप

सीएसके ने बल्लेबाजी करते हुए पहले 10 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर धुआंधार पारी खेलते हुए 81 रन बना लिए थे। इसके बाद उनके लिए जीत काफी आसान हो गई थी। उनको आखिरी के 10 ओवर में केवल 57 रन ही बनाने थे। 13वें ओवर में मिशेल के आउट होने के बाद शिवम दुबे बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने तुफानी पारी खेलते हुए 18 गेंदों में ही 28 रन बना दिए। उन्होंने अपनी छोटी पारी 1 चौका व तीन छक्के जड़े। केकेआर की तरफ से मिचेल स्टार्क फिर से फ्लॉप साबित हुए। सुनील नरेन व वैभव अरोड़ा ने गेंदबाजी में केकेआर की तरफ से थोड़ा दमखम दिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here