ग्राम पंचायत खंडवा में कुछ वार्डं में नल जल योजना होने के बाद भी पानी की सप्लाई नही हो पा रही है जिससे ग्रामीण चिंतित है। बताया जा रहा है कि खंडवा पंचायत के वार्डं क्रमांक १० व ११ टेल क्षेत्र में होने के कारण इन वार्डों में नल जल योजना का पानी न के बराबर मिल रहा है। जिसके कारण ग्रामीण अन्य संसाधनो से पानी लाने मजबूर है। ग्रामीणो का साफ तौर पर कहना है कि जब हम नल जल योजना का कर चुकाते है तो हमे पानी भी पर्याप्त रूप से हमारे द्वार पर मिलना चाहिये।
हमारे घर में नल जल योजना का कनेक्शन होने के बाद भी नही मिल रहा पानी – इमला बाई
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये ग्रामीण इमला बाई ने बताया कि उनके वार्डं क्रमांक १० में पानी की समस्या बनी हुई है। जबकि हमारे घर में नल जल योजना का कनेक्शन भी है। जिसका बकायदा हम पैसा पटाते है। मगर हमे पानी नही मिल पा रहा है। जिससे हमे काफी दूरी से कुआं या हेडपंप से पानी लाना पड़ रहा है। हमने कई बार इस बारे में शिकायत भी की है मगर हमारी कोई सुनवाई नही हो रही है।
हमारे वार्डं में नही मिल रहा नल जल योजना का लाभ – बिरजुला बाई
इसी तरह ग्रामीण बिरजुला नागेश्वर ने बताया कि हमे नल जल योजना का लाभ हमारे वार्डं में नही मिल रहा है। हमने पानी की सुविधा के लिये ही नल जल योजना का कनेक्शन लिया था। मगर हमे क्या पता था कि हमे पानी ही नही मिलेगा। हम लोग कुछ दूरी से पानी लेकर आ रहे है। मगर हम नल जल योजना का कर बकायदा चुका रहे है। जिसके पीछे की वजह यह है कि अगर हम पानी कर नही देंगे तो हमे राशन नही मिलेगा। हम यही चाहते है कि हमे पानी मिले। इस बारे में हमने सरपंच व उनके पति को भी अवगत कराया है जिन्होने कहा था कि इस समस्या का शीघ्र समाधान कर दिया जायेगा मगर अभी तक ऐसा नही हो पाया है।
हमारी समस्या का कोई नही कर रहा समाधान – रामन बाई
ग्रामीण रामन बाई नागेश्वर ने पद्मेश को बताया कि पानी की हमारे वार्डं सहित कुछ ओर वार्डं में किल्लत है। हम लोगो को बाहर कुछ दूरी से पानी लाना पड़ रहा है। जबकि अभी गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में हमे पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हम लोग पंचायत के जो कर्मी आते है जिन्हे हम नल जल योजना का कर पटाते है उनसे भी कई बार बोल दिया गया है मगर हमारी समस्या का कोई समाधान नही कर रहा है। जब इस संबंध में ग्राम सरपंच पुष्पा मरठे से चर्चा करनी चाही गई तो उनसे दूरभाष पर संपर्क स्थापित नही हो पाया।