एमवायएच में पुलिसकर्मियों को लग रहा टीका, 11 बजे तक 40 लोग पहुंचे

0

इंदौर, covid Vaccination Indore News। फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीका लगाए जाने का बुधवार को दूसरा दिन है। बुधवार को कई अस्पतालों में टीकाककरण केंद्रों पर पुलिस व अन्य विभागों के कर्मचारी टीका लगवाने के लिए पहुंचे। महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) में सुबह 11 बजे तक 40 लोग पहुंच चुके थे। इनमें खजराना थाने व डीआरपी लाइन के काफी पुलिसकर्मी पहुंचे थे। 11 बजे तक यहां के केंद्र पर 25 लोगों को टीका लग चुका था। एमवायएच के टीकाकरण केंद्र पर बुधवार को सबसे पहला टीका खजराना थाने के पुलिसकर्मी प्रवीण सिंह को लगा।

गौरतलब है कि सोमवार को फ्रंटलाइन वॉरियर्स के टीकाकरण का पहला दिन होने के कारण टीकाकरण का प्रतिशत सिर्फ 19 प्रतिशत ही रहा। कई केंद्रों पर सूचना के अभाव में पुलिसकर्मी व अन्य विभागों के कर्मचारी नहीं पहुंच सके थे। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बार एक दिन पहले ही मंगलवार को सभी विभागों को बुधवार को उनके जिन कर्मचारियों को टीका लगना है, उनकी सूची भी सौंपी गई ताकि वो लोग भी अपने कर्मचारियों को टीका लगावाने के लिए संबंधित अस्पतालों पर पहुंचने की पूर्व सूचना दे सकें। बॉम्बे अस्पताल में बुधवार सुबह 11 बजे तक 27 लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच चुके थे। इनमें पुलिस व रेवेन्यू विभाग के कर्मचारी थे। यहां पर सुबह 9.35 बजे तक पांच-छह लोग पहुंचे। उसके बाद पहले व्यक्ति को टीका लगाया गया।

राजश्री अपोलो अस्पताल में बनाए गए दो टीकाकरण केंद्रो पर 300 लोगों को टीका लगना है लेकिन सुबह 11बजे तक यहां के टीकाकरण केंद्र पर पुलिस विभाग के पांच से छह कर्मचारी ही पहुंचे। इस वजह से सुबह 11 बजे तक यहां पर वैक्सीन की शीशी नहीं खोली गई और अन्य कर्मचारियों के केंद्र पर पहुंचने का इंतजार किया गया। एमआरटीबी अस्पताल में सुबह 11 बजे तक तक पांच लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे। इनमें दो पुलिसकर्मी और तीन निगमकर्मी थे। ऐसे में अन्य कर्मचारियों के केंद्र पर पहुंचने के इंतजार में टीके की पहली शीशी भी नहीं खोली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here