दुबई: चेन्नई टेस्ट में भारत के खिलाफ 218 रन की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं दूटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।
विराट कोहली और पुजारा को हुआ एक स्थान का नुकसान
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले और स्टीव स्मिथ दूसरे पायदान पर बरकरार हैं। वहीं रूट ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 218 और दूसरी पारी में 40 रन की पारी खेली और दूसरे स्थान पर कब्जा किया। वहीं विराट कोहली पहली पारी में 11 और 72 रन की पारी खेलकर अपना चौथे स्थान बरकरार नहीं रख सके और एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और तीसरे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
बाबर आजम को हुआ फायदा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ है और वो चेतेश्वर पुजारा को पछाड़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। पुजारा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो अब सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके बाद हेनरी निकोल्स 8वें, बेन स्टोक्स नौवें और डेविड वॉर्नर 10वें स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के युवा ओपनर डॉम सिबली को चेन्नई टेस्ट में 87 और 16 रन की पारी खेलने का फायदा हुआ है और वो 11 स्थान की छलांग लगाकर 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं।










































