12 दिनों से लापता व्यक्ति की हत्या 

0

रुपझर  क्षेत्र के ग्राम बापू टोला समीप नाला किनारे  दफन की गई 12 दिन से लापता व्यक्ति की लाश उत्खनन  करवा कर बाहर निकाली गई। मृतक दर्शन सिंह  कुमरे   डोरा निवासी है जिसकी हत्या करने के बाद उसकी लाश नाला किनारे दफन कर दी गई थी। रुपझर पुलिस ने  इस मामले में इस व्यक्ति की हत्या और   हत्या  के साक्ष्य  विलोपित करने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कि है। दर्शन सिंह की हत्या उसी के परिजनों द्वारा किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है

 प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपझर थाने की डोरा पूरी चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम बाबूटोला निवासी दर्शन सिंह कुमरे खेती मजदूरी करता था जिसके परिवार में पत्नी और बेटा है। बताया कि 28 जनवरी की शाम से  दर्शन सिंह लापता था ।परिजनों द्वारा लापता इस व्यक्ति की अपने स्तर पर तलाश  नही की गई और ना ही इस व्यक्ति के लापता होने के संबंध में कोई रिपोर्ट पुलिस थाने में की गई थी। 9 फरवरी को पुलिस   को सूचना मिली कि ग्राम बाबूटोला समीप नाले में किसी व्यक्ति को दफन कर दिया गया है संभवत यह व्यक्ति दर्शन सिंह हो सकता है जो 12 दिन से अपने घर से लापता है इस सूचना पर  बाबू टोला समीप नाला किनारे से लाश  उत्खनन करवाई  जिसकी शिनाख्त 12 दिन से लापता दर्शन सिंह  बाबू टोला निवासी के नाम से उसके परिजनों ने की । रुपझर  थाना प्रभारी श्री डेहरिया ने दर्शन सिंह की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए वही  मर्ग जांच उपरांत  दर्शन सिंह की हत्या और हत्या के साथ छुपाने के आरोप में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here