रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने इस आईपीएल सीजन की शुरुआत पहले सात मैच में सिर्फ एक जीत के साथ की थी। एक वक्त टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी। टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन तीन बार की फाइनलिस्ट टीम ने हिम्मत नहीं हारी। अब लगातार पांच चमत्कारिक जीत के साथ आईपीएल सीजन के अगले भाग में जबरदस्त कमबैक की पटकथा लिख रही है। बीती राम अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए आरसीबी ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हरा दिया और न केवल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई, बल्कि जो कुछ उनके लिए असंभव लग रहा था, उसे भी हासिल करने की कगार पर है। इस जीत के बाद स्टैंड्स में बैठी विराट कोहली की बीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जश्न में हाथ जोड़ लिए। मानो भगवान को शुक्रिया अदा कर रही हो।
अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आखिरी इसी मैदान पर डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। दोनों ही टीम के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ के लिए करो या मरो वाला होगा। आरसीबी अगर 18.1 ओवर से पहले इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रनचेज पूरी कर लेते है तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी की जीत में रजत पाटीदार ने 32 में से 52 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के जल्दी आउट होने के बाद, विल जैक्स ने 29 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली, जबकि आरसीबी ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 187 रन बनाए।
जवाब में दिल्ली का टॉप ऑर्डर कमजोर नजर आया और पहले चार ओवर के अंदर चार विकेट गंवा दिए। स्टैंड-इन कप्तान अक्षर पटेल ने 39 गेंदों में 57 रन की पारी खेलकर कुछ प्रतिरोध किया, लेकिन दूसरे एंड से सपोर्ट की कमी के कारण मेहमान टीम पांच गेंद शेष रहते 141 रन पर सिमट गई। जैसे ही यश दयाल ने लेग स्टंप गिराकर कुलदीप यादव के रूप में दिल्ली का आखिरी विकेट गिराया। अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठीं। आरसीबी के प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने पर ‘थैंक गॉड’ भाव के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की।