नगर मुख्यालय के हद्य स्थल बस स्टैंड में एक वर्ष पूर्व प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी ताकि बस स्टैण्ड को सुव्यवस्थित, यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके और यात्रीगणों को परेशानी न हो परन्तु अतिक्रमण कार्यवाही के छ: माह बाद ही फिर से अतिक्रमणकारियों ने उसी स्थान पर अतिक्रमण करना प्रारंभ कर दिया है। जिसमें शुरूआती दौर में बास, बल्ली लगाकर कच्चा निर्माण किया और कुछ महीने बाद टीन की बड़ी-बड़ी दुकाने लगाकर पुन: अतिक्रमण किया जाने लगा है। जिसकी शिकायत मिलने पर १३ मई को शाम ५ बजे तहसीलदार संजय बारस्कर राजस्व टीम के साथ बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होने पाया कि बस स्टैण्ड के हाईवे रोड़ किनारे पूर्व में अतिक्रमण की कार्यवाही से जिन अवैध दुकानों को तोड़ा गया था उन स्थानों पर पुन: अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध कब्जा कर दुकाने बनाई जा रही है। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। निरीक्षण के बाद तहसीलदार के निर्देश पर स्थल पंचनामा तैयार कर अतिक्रमणकारियों को अवैध कब्जा एक सप्ताह के अंदर खाली करने के निर्देश दिये गये है। अतिक्रमणकारी एक सप्ताह के अंदर अवैध कब्जा खाली नही करते है तो राजस्व विभाग के द्वारा उनके विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। आपकों बता दे कि एक वर्ष पूर्व बालाघाट के तत्कालीन विधायक गौरीशंकर बिसेन के निर्देश पर प्रशासन के द्वारा लालबर्रा बस स्टैण्ड, हाई स्कूल मार्ग, हाईवे मार्ग एवं सब्जी मार्केट में अतिक्रमण की कार्यवाही कर अवैध कब्जे को हटाया गया था ताकि नगर मुख्यालय को सुव्यवस्थित किया जा सके। जिसके बाद हाई स्कूल मार्ग एवं बस स्टैण्ड के पीछे पक्की सडक़ का निर्माण करवाया गया है परन्तु बस स्टैण्ड को अब का सुव्यवस्थित नही किया गया है और अतिक्रमण कार्यवाही होने के कुछ महीने के बाद से ही स्थानीय बस स्टैण्ड में खाली पड़े स्थान पर जिन दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया गया था। उनके द्वारा धीरे-धीरे उस स्थान पर अतिक्रमण करना प्रारंभ कर दिया और शुरूआत में बॉस, बाली लगाकर दुकान लगाई गई जिसके पश्चात पक्का टीन शेड लगाकर शासकीय जमीन पर कब्जा करना प्रारंभ कर दिया गया। जिससे बस स्टैण्ड में अव्यवस्था फैलने के साथ ही यात्रीगणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैण्ड में अवैध रूप से किये जा रहे अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के लिए लालबर्रा तहसीलदार के द्वारा १३ मई को बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होने पाया कि पूर्व मेें जिस स्थान पर अतिक्रमण की कार्यवाही कर दुकानों को तोड़ा गया था। उसी स्थान पर पुन: अतिक्रमण किया जा रहा है जिस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिक्रमणकारियों को जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये है। अब देखना है कि तहसीलदार के निरीक्षण के बाद स्थानीय बस स्टैण्ड का अतिक्रमणकारी स्वयं अपना अतिक्रमण हटाते है या फिर प्रशासन का बुलडोजर चलता है।
दूरभाष पर चर्चा में तहसीलदार संजय बारस्कर ने बताया कि लालबर्रा बस स्टैण्ड में पूर्व में हाईवे रोड़ किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर दुकानों को तोड़ा गया था परन्तु पुन: उसी स्थान पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है, स्थल का निरीक्षण कर अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह के अंदर अपना अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये है।