करीब 1 साल पूर्व हुई ओलावृष्टि का मुआवजा ना दिए जाने से आक्रोशित किसानों ने आज आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया यह रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
साथ ही मांग पूरी ना होने पर 22 फरवरी को खैरलांजी मुख्यालय में चक्का जाम करने का अल्टीमेटम दिया इस संदर्भ में ग्राम भंडार बोड़ी में के पूर्व सरपंच नंदकिशोर नगपुरे ने बताया कि करीब 600 किसानों की फसल 1 वर्ष पूर्व हुई ओलावृष्टि में पूरी तरह से तबाह हो गई थी जिसको लेकर तहसीलदार के द्वारा सर्वे करते हुए मुआवजा राशि तय की गई थी लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी आज तक किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिल पाई उन्होंने कहा कि यदि किसानों को ओलावृष्टि की मुआवजा राशि नहीं मिलती है। तो खैरलांजी मुख्यालय में 22 फरवरी को चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा।