पति द्वारा अचानक मिठाई पेड़ा खिलाने से एक नव विवाहिता की अचानक तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती नव विवाहिता श्रीमती रितु पति हेमराज पंचाले 25 वर्ष ग्राम अमोली थाना लालबर्रा निवासी है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार रीतू का मायका ग्राम बड़गांव लांजी का है। जिसकी शादी दो माह 4 अप्रैल को हेमराज पंचाले ग्राम अमोली लालबर्रा निवासी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुई है और जिसके ससुराल में पति सास ससुर के अलावा देवर है। देवर जो वर्तमान में बाहर कमाने गया हुआ है। रितु का पति हेमराज पंचाले मजदूरी करता है। शादी के बाद रितु का अपने ससुराल आना-जाना होते रहता था। शादी के बाद पहली बार जब रीतू अपने ससुराल अमोली गई जो 15 दिन रही जहा उसके पति का व्यवहार ठीक रहा ।किंतु रितु जब भी अपने माता-पिता से मोबाइल से बात करती थी। तब उसका पति हेमराज शक करते रहता था और इसी को लेकर के दोनों पति-पत्नी के बीच कहांसनी भी होते रहती थी। 27 मई की रात्रि में रितु के पति हेमराज ने पेड़ा लाया था और उसने रितु को खाने के लिए बोला किन्तु रीतू ने रात्रि में पेड़ा नहीं खाई। और दूसरे दिन 28 मई को 2:00 बजे करीब। रीतू ने पेड़ा खाई जिसके बाद रितु की तबीयत बिगड़ गई उसकी सांस रुकने लगी और दम घुटने लगा था इस संबंध में रितु ने अपने पति हेमराज को बताई तब उसने रितु का इलाज गांव के ही डॉक्टर करवाया गया। उसके बाद भी आराम नहीं मिलने पर रितु को लालबर्रा लाकर वहां के डॉक्टर से चेक करवाया गया। किंतु रितु स्वस्थ नहीं हो पाई ।28 मई को ही रितु ने अपने माता-पिता को फोन करके बताई थी कि उसकी ठीक नही है। डॉक्टर से इलाज करवाने के बाद भी रितु ठीक नहीं होने पर 3जून को रितु का पिता लक्ष्मण मानकर अमोली पहुंचा और रात में रुकने के बाद 4 जून को रितु को उसके पिता लक्ष्मण मानकर ने बालाघाट लाया किंतु रीतू का पति साथ में नहीं आया। रितु को उसके पिता ने नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया जहा पर रितु की स्थिति सामान्य बताई गई। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रितु को उसके पिता ने जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया ।जहां उसका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर ने इस नव विवाहिता के संबंध में पुलिस चौकी में सूचना दी थी। रितु नवविवाहिता होने से जिला अस्पताल पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक टीकम सिंह उइके ने रितु का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना लालबर्रा भिजवा दी है।










































