श्योपुर नाव हादसे में मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अर्थी को कंधा दिया, सरकार 4 लाख दे रही मुआवजा

0

श्योपुर जिले में शनिवार शाम नाव हादसे में मारे गए सात लोगों के परिजनों से रविवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुलाकात की। तोमर ने घटना पर दुख व्यक्त किया और परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके दुख में परिवारों के साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार परिवार के प्रत्येक सदस्य को 4 लाख रुपये की राहत प्रदान करेगी।

घटना जिले के मानपुर थाना अंतर्गत सरोदा गांव के पास सीप नदी की है। नाव पर कुल 11 लोग सवार थे, उनमें से 4 लोग किसी तरह तैरकर किनारे आ गए। हादसे में 5 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। ये लोग सरोदा गांव में एक तीर्थ स्थल पर आए थे और धार्मिक स्थल के दर्शन करने के बाद एक छोटी नाव पर सवार होकर सीप नदी के दूसरी ओर स्थित अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे। शाम करीब 4 बजे तेज हवाएं चलने के कारण नाव पलट गई।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऊर्जा मंत्री को घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया था। तोमर शनिवार रात में ही श्योपुर के लिए रवाना हो गए। तोमर ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और श्योपुर के जिला कलेक्टर और एसपी से दुर्घटना के संबंध में जानकारी भी ली। तोमर ने कहा कि हमने परिजनों को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है और घटना पर संवेदना भी व्यक्त की है। स्थानीय मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, तोमर ने यह भी कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी ताकि उन कारणों का पता लगाया जा सके जिनके कारण यह घटना हुई।

सूत्र ने बताया कि नदी बहुत चौड़ी नहीं है लेकिन जिस जगह नाव पलटी वह गहरी है और जब नाव नदी पार कर रही थी तो तेज हवाएं चल रही थीं, हवाओं के कारण नाव छोटी होने के कारण नियंत्रण खो बैठी और वह पलट गई। सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम तीन घंटे से अधिक लंबे बचाव अभियान के बाद बचाव दल ने सात शव निकाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here