जबलपुर में टीकाकरण के लिए बचे तीन दिन, छह हजार से ज्यादा फ्रंट लाइन वर्कर शेष

0

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में 50 साल उम्र पार कर चुके लोगों को टीके लगाए जाएंगे। वहीं फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण के लिए तीन दिवस शेष बचे हैं। फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण 15 के बाद 17 फरवरी को किया जाएगा जबकि 19 फरवरी को मापअप राउंड चलाया जाएगा। टीकाकरण के लिए 6252 फ्रंटलाइन वर्कर शेष बचे हैं। इधर आज सोमवार को 25 सेशन में फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाए जाएंगे। दो हजार से ज्यादा वर्कर को मोबाइल पर मैसेज भेजकर टीकाकरण केंद्र व समय की जानकारी दी गई है। विदित हो कि जिले में कोरोना टीकाकरण का अभियान 16 जनवरी से प्रारंभ किया गया।

लक्ष्य से 40 फीसद दूर : कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण लक्ष्य से 40 फीसद दूर है। इस दौरान 15592 फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसकी तुलना में 9340 लोगों को टीके लगाए जा सके। 6252 फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण शेष है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने उम्मीद जाहिर की है कि मापअप राउंड होते-होते वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।

पंजीयन का समय मिला :

डॉक्टर दाहिया ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर 17 फरवरी तक टीकाकरण के लिए पंजीयन करा सकते हैं। कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है इसलिए फ्रंटलाइन वर्कर को आगे होकर टीका लगवाना चाहिए। डॉ. दाहिया ने बताया कि वैक्सीनेशन से लाभान्वित किसी भी फ्रंट लाइन वर्कर को शारीरिक या मानसिक परेशानी नहीं हुई है।

कब कितना टीकाकरण हो पाया :

हेल्थ वर्कर-

तारीख सेशन लक्ष्य उपलब्धि

16 जनवरी 7 700 570

18 जनवरी 7 700 435

20 जनवरी 7 681 464

21 जनवरी 5 500 500

25 जनवरी 25 2500 1502

27 जनवरी 33 3253 1988

28 जनवरी 70 6238 3237

29 जनवरी 69 6732 3714

30 जनवरी 69 5638 3354

3 फरवरी 46 3697 1017

4 फरवरी 30 2256 501

योग 368 33489 17282

वास्तविक लक्ष्य 23276 17282 (74 फीसद)

फ्रंट लाइन वर्कर-

8 फरवरी 34 4760 1106

10 फरवरी 34 4535 2167

11 फरवरी 33 4390 3173

12 फरवरी 34 4752 1628

13 फरवरी 32 4059 1266

योग 167 22496 9340

वास्तविक लक्ष्य 15592 9340 (59.9 फीसद)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here