वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नैतरा से कौड़ीटोला मार्ग पर 6 जुलाई की रात करीब 8:00 बजे दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसमें घायल का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है वहीं मृत व्यक्ति के मामले में पुलिस जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुरेन्द्र पिता ब्लेसिंग कुमरे उम्र 45 वर्ष कौड़ीटोला नैतरा निवासी 6 जून की शाम को अपने घर से गेहूं पीसने के लिए आटा चक्की नैतरा गया हुआ था। जहां से वहां वापस अपने घर कौड़ीटोला आ रहा था इस दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के द्वारा तेज रफ्तार से उसे टक्कर मार दी गई। जिसमें सुरेंद्र कमरे की मौके पर ही मौत हो गई तो वही दूसरा अज्ञात मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिस पर आसपास के लोगों ने दौड़कर देखा और घटना की जानकारी संजीवनी 108 को दी। जिसकी मदद से दोनों को शासकीय सिविल अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने सुरेंद्र कमरे को मृत घोषित कर दिया तो वहीं घायल अज्ञात व्यक्ति बेसुध स्थिति में होने पर उसका प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी पुलिस थाना वारासिवनी को अस्पताल तहरीर के माध्यम से दी गई जिसमें पुलिस के द्वारा अस्पताल पहुंचकर जांच की जा रही है।