वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटोड़ी में 6 जुलाई की सुबह 15 वर्षीय बालक मधुमक्खी के हमले में घायल हो गया। यहां घटना उस समय हुई जब दीपक सुलाखे बकरी के लिए पत्ते तोड़ रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसात का मौसम प्रारंभ हो गया है किसान अपनी खेती कार्य में जुट चुके हैं। ऐसे ही ग्राम बिटोड़ी निवासी नंदलाल सुलाखे के खेत में परहा प्रारंभ हो गया है। जहां पर उनका 15 वर्षीय पुत्र दीपक सुलाखे खेत में आया हुआ था जहां थोड़ी देर ठहरने के बाद वह वापस अपने घर जाने के लिए निकला। तो पेड़ से पत्तों की शाखा घर में बकरी के लिए ले जाने के लिए तोड़ने लगा। इस दौरान उसका ध्यान मधुमक्खी के छत्ते पर नहीं था और वह शाखा हिलने से मधुमक्खी ने दीपक पिता नंदलाल सुलाखे 15 वर्ष बिटोड़ी निवासी के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें मधुमक्खी के द्वारा उसे सर चेहरे हाथ पैर सहित शरीर के विभिन्न स्थानों पर काट दिया गया। जिसे परिवार के लोगों के द्वारा डोंगरमाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान बहुत अधिक पीड़ा होने पर वारासिवनी रिफर कर दिया गया। जिसका उपचार सिविल अस्पताल वारासिवनी में जारी है।