गोंडी रीति-रिवाज से की गई सप्तरंगी झंडे की स्थापना

0

लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १४ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत बगदेही के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोहरा में बड़ादेव पूजा स्थल पर गोंडवाना जनजागृति समिति के तत्वाधान में १४ फरवरी को सप्तरंगी झंडा स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गोंडी रीति-रिवाज के अनुसार विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न किये गये।

इस अवसर पर दोपहर १२ बजे ग्राम मुकद्दम के निवास से पारम्परिक वेशभूषा धारण कर ढोल-शहनाई की धुन पर सप्तरंगी झंडा व कलश शोभायात्रा निकाली गई जो ग्राम देवी मंदिर से बजरंग मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की गई जिसके पश्चात ग्राम की प्रमुख गलियों का भ्रमण करते हुए शोभायात्रा बड़ादेव पूजा स्थल पहुंची जहां समस्त सगाजनों को पीला चांवल से तिलकवंदन किया गया।

जिसके पश्चात गोंडियन भूमका पुजारी के द्वारा गोंडी परम्परा के अनुसार बड़ादेव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न करवाई गई जिसके पश्चात सप्तरंगी झंडे की आस्थापूर्वक स्थापना की गई एवं बड़ादेव की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

जिसमें भारी संख्या में सगाजनों ने उपस्थित होकर पुण्यलाभ अर्जित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here