जिले के मलाजखण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत बलगांव के जंगल से पुलिस के द्वारा नक्सली विस्फोटक सामान बरामद किया गया है, दर्जनो नक्सलियों पर मामला पंजीबद्ध किया गया है।मामले में मिली जानकारी अनुसार मालजखण्ड पुलिस ने सर्चिग के दौरान बलगांव के जंगल से नक्सलियों के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के नियत से जिंदा कारतूस व विस्फोटक सामग्री जमीदोज कर रखा गया था।
जिससे पुलिस ने बरामद कर विस्तार दल के दो नक्सली दिवाकर शर्मिला, राजेश, देव ऊर्फ लक्की, सुनीता, राधाकुमारी, शांती विस्तार दल तीन के नक्सली राकेश होडी, सजनी ऊर्फ क्रांती, लीला, रामे, जरीना, नीता, दुल्ला ऊर्फ मानू, ममता ऊर्फ रामा बाई मड़ावी, हिडमा ऊर्फ नवीन, राहुल, समर ऊर्फ राज, गणेश खटिया।
मोर्चा दल के सदस्य प्रशांत, देवती ऊर्फ पायके, सरीता, संदीप, आशा, सरीता ऊर्फ शीला एवं एरिया कमेटी मलाजखण्ड दलम के नक्सली विकास नगपुरे, प्रेम ऊर्फ उमराव, गणपत मेरावी, रीता, संतू ऊर्फ तिजू, अनुराधा, मोहन आदि अनेक वर्दीधारी नक्सलियों के खिलाफ 4, 5, विस्फोटक पर्दाध अधिनियम 13 वी. वी. क्र. निवारण अधिनियिम 25 आयुध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।