नगर मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभाकक्ष में २३ जुलाई को रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक बालाघाट विधायिका श्रीमती अनुभा मुंजारे, विधायक प्रतिनिधि शैलेष केकती, ब्लाक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर, वरिष्ठ कांग्रेसी मनोहर अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन इंडोलिया की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। आयोजित बैठक में विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर कौन-कौन सी जांच अस्पताल में होती है उसकी जानकारी लेकर शासन की योजनाओं का क्षेत्रीयजनों को लाभ मिल रहा है या नही उसकी समीक्षा की गई। साथ ही जो कमियां पाई गई उसमें सुधार कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने बीएमओं डॉ. एन इंडोलिया को निर्देशित किया गया। वहीं बैठक में चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की कम उपस्थिति में विधायिका श्रीमती मुंजारे ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आज रोगी कल्याण समिति की बैठक थी जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चलने वाली योजनाओं एवं क्षेत्रीयजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है या नही एवं अस्पताल में क्या कमी है, कौन-कौन की सुविधा होना चाहिए सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी इसलिए सभी स्वास्थ्यकर्मी एवं चिकित्सक को उपस्थित रहना चाहिए था परन्तु वे बैठक में नही है ऐसे में कैसे क्षेत्रीयजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर पायेगें इसलिए जो स्वास्थ्यकर्मी एवं चिकित्सक बैठक में उपस्थित नही है उन्हे आगामी बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करने बीएमओं से कहा गया। साथ ही श्रीमती मुंजारे ने अस्पताल में कौन-कौन सी सुविधाओं की कमी है उसकी जानकारी ली और लालबर्रा क्षेत्र बड़ा होने के बाद भी एक ही एम्बुलेंस होने से हो रही परेशानियों पर चर्चा कर दो एम्बुलेंस रखने, लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिविल अस्पताल घोषित हो चुका है जिसका नवीन निर्माण उसी स्थान पर किये जाने, सभी ग्रामीणों को बिलिचंग पाउडर देने एवं पिछले वर्ष अस्पताल के स्टोर रूम में हुई आगजनी के घटना के बारे में भी चर्चा की गई और शव विच्छेदन गृह के सामने जो अतिक्रमण किया गया है उसे हटाकर उक्त स्थान से रास्ता खोलने कहा गया है ताकि वाहन सीधे शव विच्छेदन गृह पहुंच सके। साथ ही श्रीमती मुंजारे ने कहा कि हमारा पुरा प्रयास है कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसलिए चिकित्सक इस पर विशेष ध्यान दे कि क्षेत्रीयजनों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करें और अस्पताल में चिकित्सक व उपकरण की जो कमी है उसे जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जायेगा।