तहसील कार्यालय के सामने एवं विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही 11 सितंबर को तहसील एवं नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में की गई। यह कार्यवाही तहसीलदार इमरान मंसूरी नगर पालिका सीएमओ दिशा डेहरिया सहित राजस्व एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें जिले में हुई विद्युत दुर्घटना से प्रेरित होकर की गई जिसमें तहसील कार्यालय के सामने से गुजरे हाई टेंशन तार के नीचे संचालित की जा रही है दुकानों को हटाने की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में नगर पालिका के द्वारा नगर के नेहरू चौक से दीनदयाल चौक का और वहां से बस स्टैंड तक की समस्त दुकानों को व्यवस्थित कर अतिक्रमण कर लगाए गए बांस बल्ली की जप्ती की कार्यवाही की गई। वहीं बस स्टैंड में भी अवस्थित रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित कर रहे लोगों को उठाया गया वहीं बस स्टैंड में कहीं भी ठेला लगाने वाले लोगों को भी सख्त हिदायत देकर वहां से रवाना करवाया। इस पूरी कार्यवाही के दौरान व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाता रहा। दूरभाष पर चर्चा में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया ने बताया कि लगातार नगर में विभिन्न स्थानों पर दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था और इसके कारण कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही थी। मुख्य रूप से आवागमन में दुर्घटना की एक बड़ी समस्या थी जिसको लेकर नेहरू चौक बस स्टैंड तहसील कार्यालय दीनदयाल चौक में अवस्थित रूप से लग रही दुकानों को हटाया गया है। व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया है यह कार्यवाही निरंतर की जाती रहेगी।









































