खैरलांजी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सवारी निवासी 42 वर्षीय महिला की 13 सितंबर की दोपहर करीब 1 बजे विद्युत करंट लगने से खेत में मौत हो गई। इसमें बताया जा रहा है कि महिला घास काटने खेत गई थी जो गट्ठा लेकर आ रही थी तभी जमीन में गिरी विद्युत लाइन में पैर फंस गया। जिससे विद्युत करंट लगने से उसकी मौत हो गई यह घटना की जानकारी आग की तरह पूरे ग्राम सहित आस पड़ोस में फैल गई जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई जहां ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया। मामले में पुलिस के द्वारा शव बरामद कर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
घास लाने खेत गई थी महिला
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में खेती किसानी का कार्य चल रहा है हर किसी किसान के द्वारा अपने खेतों में धान का रोपा लगाया गया है। ऐसे में मवेशियों को चराने के लिए किसानों के द्वारा नहीं छोड़ा जा रहा है और उनके द्वारा खेत खलियान में उगने वाले घास को घर में लाया जा रहा है। जिसके लिए खैरलांजी के ग्राम सवारी निवासी अजब कटरे का पूरा परिवार यानी अजब कटरे पत्नी श्याम कला कटरे और बेटा तीनों खेत गए हुए थे। जहां पर उनके द्वारा हरा घास काटकर उसका गट्ठा बनाया गया था। जहां पर बीते दिनों भारी बारिश के कारण सुरेंद्र मसकरे के प्लांट से अंदर खेतों तक कृषि पंप लाइन के पोल लगे हुए थे जहां पर भारी बारिश के कारण यह विद्युत लाइन उखाड़ कर खेत में धराशाई हो गई थी। जिसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा सामान्य रूप से विद्युत लाइन को बंद कर दिया गया था लोग खेतों की ओर आना-जाना कर रहे थे। इसी दौरान 13 सितंबर की दोपहर में अजब कटरे का भी परिवार खेत में घास काटने गया था जिन्होंने पहले गट्ठा काट कर लाया और उसे रख दिया था इसके बाद यह फिर दूसरा गट्ठा लाने के लिए गए हुए थे जहां पर अजब कटरे और उसके बेटे ने विद्युत तारों को कूद कर पार किया जिनके पीछे श्यामकला पति अजब कटरे ने विद्युत तार को लांघने का कार्य करने के दौरान उसका पैर प्रमिला सुरतलाल की मेढ़ पर पड़े विधुत तार से टकरा गया। जिसमें विद्युत करंट होने के कारण वह महिला उक्त स्थान पर ही करंट के कारण गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई। यह आसपास के सभी लोगों ने देखा और तत्काल विद्युत लाइन बंद करवायी गयी। जहां पर विद्युत विभाग कि इस घोर लापरवाही को देखते हुए ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। मामले में घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर मृतका के शव को खैरलांजी पोस्टमार्टम गृह में लाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। उक्त घटना में बताया जा रहा है कि यह विद्युत लाइन मोटर पंप चालू करने के लिए ग्राम के ही किसी व्यक्ति के द्वारा फेस जोड़कर चालू की गई थी जिस कारण यह घटना घटित हुई क्योंकि यह घटना के पहले अनेकों लोगों के द्वारा मुक्त स्थान पर आवागमन किया गया परंतु विद्युत लाइन बंद थी और अचानक कैसे विधुत चालू हो गयी।
इनका कहना है
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि ग्राम सवारी में विद्युत करंट से किसी महिला की मृत्यु होने की सूचना थाने में मिली थी जिस पर मौके पर जाकर स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गई। जहां पर विद्युत पोल बीते दिनों हुई बारिश के कारण जमीन पर गिरे हुए थे जिसमें महिला का पैर फंसने से उसकी मृत्यु हुई है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है अब इसमें विद्युत करंट किसके द्वारा चालू किया गया जैसी अनेक जानकारियां जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगी। वर्तमान में शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है और जांच की जा रही है।