चलती ट्रेन में गिरने से 17 वर्षीय लड़की घायल

0

चलती ट्रेन में धक्का लगने से अचानक एक लड़की चलती ट्रेन से गिरने से घायल हो गई।15 सितंबर की रात्रि यह घटना गोंदिया से बालाघाट के बीच कन्नड़गांव रेलवे स्टेशन के पास में हुई। चलती ट्रेन से गिरने से घायल लड़की कुमारी कुमकुम पिता एशनलाल ठाकरे 17 वर्ष ग्राम बासी(देवरी) थाना कटंगी निवासी है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमकुम ठाकरे कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है।चार दिन पहले कुमकुम ठाकरे नागपुर गई थी ।15 सितंबर की शाम कुमकुम ठाकरे नागपुर से ट्रेन में गोंदिया पहुंची और गोंदिया से कटंगी जाने वाली रात्रि कालीन ट्रेन में बैठकर कुमकुम कटंगी जा रही थी। जब यह ट्रेन गोंदिया से बालाघाट की ओर आ रही थी ।उसे समय ट्रेन में भीड़ थी ।जब यह ट्रेन कन्नड़गांव स्टेशन में ट्रेन रुकने के बाद बालाघाट की ओर बढ़ रही थी। भीड़ होने से कुमकुम ट्रेन के दरवाजे के पास ही खड़ी थी। तभी किसी यात्री का धक्का लगने से कुमकुम चलती ट्रेन से गिर गई। जिसके दाहिने पैर अंगूठे सिर में चोट लगी। जिसे स्टेशन की कर्मचारी और आरपीएफ वालों ने उठाकर स्टेशन में लाये।घायल कुमकुम को आरपीएफ ने तुरंत ही 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाये। कुमकुम ठाकरे को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here