गुणवत्ताहीन किया गया है वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति के भवन का निर्माण कार्य

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय के हाई स्कूल मार्ग राजा भोज जैविक/ प्राकृतिक कृषि उपज मंडी काम्पलेक्स के सामने वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति लालबर्रा कार्यालय स्थिति है और नवीन भवन का निर्माण दो वर्ष पूर्व आरकेव्हीव्हीवाय योजना से ३५ लाख रूपयों की लागत से किया गया है। लेकिन निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नही होने के कारण भवन निर्माण के एक वर्ष बाद से ही तेज बारिश होने पर छत से पानी टपकना प्रारंभ हो चुका है। जिससे ऐसा लगता है कि निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता का ध्यान न रखते हुए ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरतते हुए गुणवत्ताहीन भवन का निर्माण किया गया है। जिसका परिणाम है कि निर्माण के कुछ वर्ष में ही छत से पानी टपक रहा है और दीवारों में नमी बनी हुई है। साथ ही तेज बारिश होने पर छत से अधिक पानी टपकने एवं नमी बनी रहने से कर्मचारियों को कार्यालय में बैठकर कार्य करने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे उनका कार्य प्रभावित हो रहा है। साथ ही छत से पानी टपकने पर उन्हे अपने शासकीय रिकार्ड व इलेक्ट्रानिक सामानों को पन्नी, पॉलीथिन डालकर भींगने से बचाना पड़ता है और कई बार रिकार्ड गीली भी हो जाती है। वहीं समिति के कर्मचारियों के द्वारा कई बार निर्माण कंपनी के ठेकेदार को भवन निर्माण में बरती गई अनियमितता में सुधार करने एवं प्रशासन से लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर कार्यवाही करने की मांग कर चुके है परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है। वहीं किसानों एवं जागरूक नागरिकों का कहना है कि लाखों रूपयों की लागत से वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति लालबर्रा के भवन का निर्माण किया गया है परन्तु निर्माण कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता बरतते हुए घटिया निर्माण किया गया है जिसके कारण निर्माण के कुछ साल बाद ही बारिश के दिनों में छत से पानी टपकने लगता है जिससे कर्मचारियों को कार्य करने में परेशानी होती है। इस तरह से शासन की राशियों का दुरूपयोग किया गया है इसलिए प्रशासन से मांग है कि ठेकेदार पर कार्यवाही कर भवन का सुधार कार्य करवाये ताकि छत के ऊपर से टपक रहे पानी से भवन खराब होने से बच सके एवं कर्मचारियों को कार्य करने में परेशानी न हो।

आपकों बता दे कि नगर मुख्यालय के हाई स्कूल मार्ग स्थित वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति का कार्यालय है और पूर्व में यह कार्यालय का भवन जीर्णशीर्ण होने के कारण नवीन भवन निर्माण की मांग समिति के कर्मचारी एवं समिति से जुड़े ग्रामों के किसानों के द्वारा शासन-प्रशासन से की गई थी। जिसके बाद वर्ष २०२२ में आरकेव्हीव्हीवाय योजना से करीब ३५ लाख रूपये नवीन भवन निर्माण के लिए शासन से राशि स्वीकृत होने के बाद भवन का निर्माण किया गया है परन्तु भवन निर्माण कार्य मेें निर्माण कंपनी के द्वारा लापरवाही बरतते हुए गुणवत्ताहीन कार्य किया गया है। जिसके कारण निर्माण के एक साल बाद ही छत से पानी टपकने लगा है एवं भवन में नमी भी बनी रहती है जिससे भवन जल्द खराब हो सकती है। साथ ही तेज बारिश होने पर छत से पानी टपकने से कर्मचारियों को काम करने में परेशानी होती है एवं शासकीय रिकार्ड व कम्प्यूटर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामान भी खराब होने की संभावना बनी हुई है। ऐसी स्थिति में कर्मचारियों के द्वारा शासकीय रिकार्ड व इलेक्ट्रानिक्स उपकरण को पानी से बचाने के लिए पॉलीथिन ढाकना पड़ता है। जबकि निर्माण के समय ही प्रशासन के द्वारा ठेकेदार को निर्देश दिये गये थे कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण करवाये और समिति के कर्मचारियों के द्वारा भी निर्माण कंपनी के ठेकेदार से कहा गया था कि भवन निर्माण के पहले पानी के लिए बोर करवाये परन्तु उन्होने बोर नही करवाया। साथ ही भवन निर्माण में तराई भी अच्छे से नही हो पाई है एवं निर्माण कार्य में अनियमितता भी बरती गई है। छत से पानी टपकने की वजह यह भी हो सकती है कि तराई अच्छे से नही हो पाई थी या फिर निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन किया गया है। एक वर्ष बाद ही लाखों रूपयों की लागत से बने भवन में पानी टपकने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरतते हुए शासन की राशियोंं का दुरूपयोग किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here