IND vs BAN: सरफराज खान के साथ होगा धोखा! बिना खेले ही कर दिए जाएंगे भारतीय टीम से बाहर

0

भारतीय टीम 27 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। चर्चा है कि सरफराज खान को उससे पहले भारतीय स्क्वॉड से बाहर कर दिया जाएगा। इसकी वजह ईरानी ट्रॉफी बताई जा रही है। दरअसल, ये मुकाबला रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई और शेष भारत की टीम के बीच 1 अक्टूबर से लखनऊ में खेला जाना है और सरफराज को मुंबई के स्क्वॉड में जगह मिल सकती है, जिसकी घोषणा आज होगी।

सरफराज क्यों होंगे स्क्वॉड से बाहर?

अगर ऐसा होता है तो सरफराज खान बांग्लादेश के खिलाफ बिना एक भी मैच खेले स्क्वॉड से बाहर हो जाएंगे। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भी वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने मीडिया से कहा, ‘देखिए, सरफराज टीम में मध्यक्रम के एकमात्र विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं। ध्रुव जुरेल एक कीपर-बल्लेबाज हैं और अक्षर पटेल एक ऑलराउंडर हैं। अगर कोई बल्लेबाज चोटिल हो गया तो क्या होगा? ईरानी कप एक अक्टूबर से शुरू होगा और भारतीय टीम का मैच अगर जल्दी खत्म हो जाए तो सरफराज के लिए कानपुर से लखनऊ आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’

  

by Taboola

स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई की टीम
अजिंक्य रहाणे लखनऊ में शेष भारत के खिलाफ आगामी ईरानी कप मैच में रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई का नेतृत्व करेंगे जबकि सर्जरी से उबरने के बाद हरफनमौला शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करेंगे। इस मैच में मुंबई की टीम को श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, शम्स मुलानी और तनुश कोटियान समेत सभी शीर्ष खिलाड़ियों की सेवाऐं मिलनी लगभग तय है। भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे दोनों का बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज में चुना जाना तय है इसलिए दोनों ईरानी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे।

कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here