बालाघाट (पदमेश न्यूज़)
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन तक, प्रत्येक दिन को स्वच्छता भारत दिवस के रूप में मनाने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए थे।जिसको चलते 17 सितंबर से नगर में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुवात की गई थी।नगर में चलाई गई इस मुहिम में स्वयं कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से सफाई कर्मियों के साथ नगर में जगह-जगह साफ सफाई करते नजर आ रहे थे। तो वही अन्य अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों ने भी स्वच्छता ही सेवा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। लेकिन नगरी क्षेत्र के ऐसे कई वार्ड हैं जिस पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और नपा का कोई ध्यान नहीं गया।जहां स्थित वार्डो में ना तो साफ सफाई की गई है। ना ही कचरा उठाने के लिए वाहन भेजे गए। जिसके चलते उन वार्डो में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ नजर आ रहा है। जिसे हटाकर साफ़ सफाई करने की जहमत भी अब तक नगरपालिका द्वारा नहीं उठाई गई है। जिसके चलते वार्ड वासियों को हर मोड़ पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला नगर के सरेखा वार्ड नं 30 सिंधी मोहल्ले का है ।जहां रेलवे पटरी समीप लगने वाले मटन मछली बाजार से स्थानीय वार्ड वासी काफी परेशान है।उधर नपा द्वारा वार्ड में कचरा गाड़ी भी नहीं पहुंचाई जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर मटन मछली मार्केट की गंदगी से वार्ड वासी परेशान है। जहां व्यापक साफ सफाई न होने और रोजाना कचरे का उठाओ ना होने के चलते जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं। तो वही उस कचरे से उठने वाली दुर्गंध से वार्ड वासियों का जीना मुहाल हो चुका है। आलम कुछ इस तरह है कि वार्डवासियों के घर के भीतर तक बदबू आ रही है।जिस पर अपना एतराज जताते हुए वार्ड वासियों ने नगर पालिका के प्रति अपना आक्रोश जताते हुए यथा शीघ्र उक्त परिसर से मटन मछली मार्केट को हटाकर कहीं और शिफ्ट करने या फिर वार्ड में साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था बनाए जाने की मांग की है। जहां उन्होंने मांग पूरी न होने पर सारेका चौक गोंदिया रोड में चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।
समस्याओं का लगा अंबार
नगर के वार्ड नं 30 में इन दिनों समस्याओं का अंबार देखने को मिल रहा है। जहां भरपूर टैक्स देने के बाद भी साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं भी वार्ड वासियों को नसीब नहीं हो पा रही है। कई बार आवेदन निवेदन करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होने औऱ उनकी समस्याओं का समाधान न होने से वार्डवासी परेशान है।यह लंबे समय से, बदबूदार और गंदगी भरे परिसर को देख नपा की चारो ओर किरकिरी उड़ रही है।जहां के वार्डवासियों ने तत्काल प्राथमिक तौर पर साफ़ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की सौगात दिए जाने की मांग की। तो वहीं मटन मछली मार्केट के वेस्ट से निकाल कर सड़न और दुर्गंध की समस्या से मुक्ति दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
जगह जगह दिखी गंदगी, व कचरे के ढेर
नगरीय क्षेत्र में वार्ड न 30 के हालात इन दिनों किसी के छिपे नही है।बताया जा रहा है कि पिछले 2 महीनों से वार्ड में नियमित कचरा गाड़ी नही आ रही है।तो वही छोटी छोटी गलियों में कचरा लेने ट्रेक्टर भी नही आ रहा है। जगह-जगह कचरा जमा होने और मटन मछली मार्केट का वेस्ट पड़ा रहने से दुर्गंध से पूरा मोहल्ला सराबोर हो रहा है जिससे निजाद दिलाने की मांग वार्डवासियों द्वारा की गई है।
आवेदन निवेदन करने पर मिलता है आश्वासन
बताया जा रहा है कि नगर के वार्ड नं 30 स्थित मटन मछली मार्केट परिसर में हमेशा डिस्पोजल पानी पाउच, ग्लास सहित अन्य गंदगी देखी जाती है।वही जगह जगह हमेशा कचरे को एकत्र कर रखा जा रहा है।जिसका ठीक ढंग से उठाव नही हो रहा है। अब जनता भी सवाल पूछने लगी है कि आखिर नगर पालिका साफ़ सफाई की व्यवस्था बनाकर इस मुसीबत से उन्हें कब छुटकारा दिलाएगी। क्यो की बरसात के पहले हो या बारिश के बाद नपा का काम हमेशा आश्वासन पर चलता रहता है।जहा नपा अक्सर वैकल्पिक व्यवस्था के नाम पर आश्वासन पर आश्वासन देती रहती है और सिर्फ कागजो मे स्वछता का मैप तैयार कर, साफ सफाई की व्यवस्था बनाने का ढिढोरा पीटती है।शायद यही वजह है कि अब तक इस समस्या का निदान नही हो पाया है।
टैक्स भरने के बाद भी वार्डवासियों को नही मिल रही मूलभूत सुविधा
वार्डवासियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से वार्ड नं 30 में यह स्थिति देखी जा रही है पिछली बार तो वार्डवासियों से इसका जमकर विरोध भी किए था।लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब भी पहले की तरह गंदगी देखी जा रही है। टैक्स भरने के बाद भी हमें सुविधा नहीं मिल रही है नगर पालिका में कई बार आवेदन निवेदन कर चुके है। लेकिन नगरपालिका को तो पूरा साल व्यवस्था बनाने में लग जाता है लेकिन कुछ भी कार्य नगर पालिका द्वारा नहीं किया जाता।वार्डवासियों का आरोप है कि उनसे टैक्स तो भरपूर वसूला जाता है। लेकिन टैक्स वसूलने के बाद भी उन्हें मूलभूत सुविधाएं तक नहीं दी जाती। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या नगर पालिका ने स्वच्छता ही सेवा अभियान कागजों में ही निपटा दिया है। यह सवाल नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवाल उठाती है।
या तो मटन मछली मार्केट हटाओ, या फिर साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था बनाओ- पूजा
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान सरेखा वार्ड नंबर 30 सिंधी मोहल्ला निवासी वार्डवासी श्रीमती पूजा यादव ने बताया कि उनके वार्ड के पीछे मटन व मछली मार्केट है ।वहां जगह-जगह गंदगी फैलाई जा रही है उससे इतनी अधिक बदबू आती है कि मोहल्ले के सभी लोग परेशान हैं। पिछले एक डेढ़ महीने से कचरा गाड़ी भी उनके वार्ड में कचरा लेने नहीं आई है। हमारी मांग है कि यहां से मटन मछली मार्केट को हटाकर कहीं और शिफ्ट किया जाए या फिर यहां पर साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था बनाई जाए। ताकि वार्ड वासियों को इस कचरे सड़न और बदबू से मुक्ति मिल सके। उन्होंने बताया कि वार्ड में इतनी अधिक बदबू चलती है कि ग्रहणियों का घर में रहना तक मुश्किल हो गया है। हमने इसकी शिकायत कई बार नपा में की।पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
गाड़ी नही आती,इसलिए जलाते है कचरा- बसंती
वार्ड वासी महिला श्रीमती बसंती वट्टी ने बताया कि यहां मछली मटन मार्केट से बहुत अधिक बदबू आती है हमें घर में रहना तक मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी शासन प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया था लेकिन यह अभियान हमारे वार्ड में नहीं चलाया गया। यहां जगह-जगह गंदगी पड़ी है, साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, यहां तक की कचरा गाड़ी भी कचरा लेने नहीं आ रही है। 2 महीने हो गया कचरा गाड़ी नहीं आई है साफ सफाई नहीं हुई है ।इसीलिए मोहल्ले के सभी लोग घर का कचरा निकाल कर बाहर जमा कर देते हैं।जहा अधिक कचरा जमा होने पर उसे जला देते हैं।
तो गोंदिया मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा- मदनकर
वार्ड पार्षद प्रवीण मदरकर ने बताया कि वार्ड में कचरा गाड़ी नहीं आ रही है। विद्युत व्यवस्था के भी बुरे हाल हैं ।मटन मछली मार्केट से 100 से 200 मीटर के लोग काफी परेशान हैं ।यहां से काफी तेज दुर्गंध चलती है जिसको लेकर वार्ड वासियों का आक्रोश देखा जा रहा है ।उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा इस क्षेत्र से भरपूर टैक्स वसूली की जाती है। लेकिन टैक्स की तुलना में यहां सुविधा नहीं दी जा रही है। कचरा गाड़ी तक नहीं भेजी जाती। इसीलिए हमने पिछले दिनों यहां से टैक्स की वसूली को बंद कर दिया था। यहां वार्डों में लाइट तक नहीं लगी है, नल कनेक्शन तक नहीं हो पाए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष को कई बार समस्या बताएं पर उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। वे करीब 35-30 दिनों से रोजाना नगर पालिका जाकर कचरा गाड़ी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।लेकिन आज तक उन्हें कचरा गाड़ी नहीं दी गई है। बोलते हैं कि जब बनकर आ जाएगी तब दे देंगे। अभी नगर पालिका द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया और जगह-जगह फोटो खिंचवाई गई। लेकिन हमारे वर्ल्ड में इस अभियान को नहीं चलाया गया। जबकि यहां सबसे ज्यादा जरूरत थी। हमें तो ऐसा लगने लगा है कि नगर पालिका के नक्शे में वार्ड नंबर 30, 31 और वार्ड नंबर 5 है ही नहीं। यहां 15 से 16 हजार लोग रहते हैं फिर भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है हमने कई बार अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन निवेदन किया है।अब हम आवेदन निवेदन नहीं करेंगे, यदि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो समस्त वार्ड वासियों के साथ मिलकर गोंदिया मार्ग पर चकाजाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।