लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग १५ किमी. दूर बालाघाट सिवनी हाईवे मार्ग स्थित कंजई घाटी में स्थित माँबंजारी मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदेय नवरात्रा पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। शारदेय नवरात्र पर्व के अवसर पर गत ३ अक्टूबर को मंदिर में भक्तों के द्वारा १२१ मनोकामना कलश प्रज्वलित किये गये है और प्रतिदिन पंडित जी के द्वारा पूजा अर्चना कर मातारानी की आराधना की जा रही है। शारदेय नवरात्र पर्व के तीसरे दिन शनिवार को बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे कंजई स्थित बंजारी माता मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर मातारानी को चुनरी चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त की और क्षेत्रीयजनों के खुशहाली की कामना की। आपको बता दें कि कंजई घाटी में स्थित बंजारी माता मंदिर एक प्रसिध्द मंदिर है जहां प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गत ३ अक्टूबर को मनोकामना कलश प्रज्वलित एवं जवारे बोकर शारदेय नवरात्रा पर्व बड़े ही धूमधाम व भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। साथ ही वर्षभर इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है परंतु नवरात्रि के नौ दिनों तक विभिन्नों जिलों सहित अन्य राज्यों से भक्त अपनी मनोकामना लेकर मातारानी के दरबार में पहुंचते है और पूजा अर्चना करते है एवं जो भक्तजन सच्चे मन से मातारानी की आराधन करते है उनकी मनोकामना भी पूरी होती है। इसी मान्यता के अनुसार श्रध्दालुजन कंजई बंजारी माता मंदिर पहुंचकर आस्था के साथ पूजा अर्चना कर रहे है। वहीं बंजारी मातारानी के दरबार में शारदेय नवरात्री पर भक्तजनों के द्वारा १२१ मनोकामना कलश प्रज्वलित किये गये है और मंदिर प्रबंधन के द्वारा एक अलग कक्ष में कलश स्थापित की गई है जहां पर इन मनोकामना कलशों की देखरेख के लिए अलग से सेवक की निुयक्ति की गई है। जिनके द्वारा समय समय पर कलशों की देखरेख व तेल डालकर ज्योत को बुझने से बचाते है और अपनी सेवाएं दे रहे है। शारदेय नवरात्र पर्व के अवसर पर शनिवार को बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने बंजारी माता मंदिर पहुंचकर माता-रानी को चुनरी अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।