माँ कात्यायनी मंदिर से निकली २०२ ज्योति कलशों की भव्य शोभायात्रा

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर सांई ग्राम बक$ोड़ा स्थित अति प्राचीन माँ कात्यायनी मंदिर में शारदेय नवरात्र पर्व के प्रथम दिन गत ३ अक्टूबर को शुभ मुहुर्त में विधि-विधान से पूजन अर्चन कर मंदिर के कलश कक्ष में २०२ मनोकामना ज्योति कलशों की स्थापना के बाद नौ दिनों तक महाआरती एवं जलाभिषेक कर जगत जननी की आराधना की गई। शारदेय नवरात्र पर्व के समापन के अवसर पर माँ कात्यायनी मंदिर प्रांगण से १२ अक्टूबर को प्रात: ११ बजे २०२ कलशों की विशाल शोभायात्रा निकाली गई और इस जवारे विसर्जन व शोभायात्रा में कलशों को लेकर ग्राम की महिलाएं व युवतियां निकली। जिसके पश्चात शोभायात्रा ग्राम का भ्रमण करते हुए स्थानीय तालाब पहुंची जहां आरती के पश्चात जवारों का विसर्जन किया गया। विसर्जन पश्चात् सभी श्रध्दालु कलशों के साथ मंदिर प्रांगण पहुंचे जहां मंदिर समिति द्वारा कलशधारी महिलाओं व कन्याओं का पैर धुलकर पूजन किया तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। माँ कात्यायनी मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि माँ कात्यायनी मंदिर बकोड़ा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आस्थापूर्वक शारदेय नवरात्रा पर्व मनाया गया और शारदेय नवरात्र पर्व के प्रथम दिन ३ अक्टूबर को शुभ मुहुर्त में विधि-विधान से पूजन अर्चन कर मंदिर में १६७ तेल एवं ३५ धृत कलश प्रज्वलित कर प्रतिदिन सुबह-शाम माता रानी की आराधना की गई और पर्व के दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। साथ ही यह भी बताया कि शारदेय नवरात्र पर्व के समापन के अवसर पर १२ अक्टूबर को प्रात: ११ बजे ज्योति कलशों की शोभायात्रा निकालकर जवारों का विसर्जन करने के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया और मॉ कात्यायनी माता से प्रार्थना करते है कि सभी के जीवन में सुख, समृध्दि बनाये रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here