लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी स्थित मॉँ दुर्गा, हनुमान मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर में कलश एवं जवारे बोकर शारदेय नवरात्र पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया गया। नवरात्र पर्व के दसवें दिन १२ अक्टूबर को मंदिर मेंं दोपहर में हवन-पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसके बाद आरती कर भंडारा का आयोजन किया गया और उपस्थित श्रध्दालुजनों ने भंडारा रूपी महाप्रसादी ग्रहण कर माता-रानी का आशीर्वाद प्राप्त किये। जिसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं १३ अक्टूबर को जवारे विसर्जित कर नवरात्र पर्व का समापन किया गया। वहीं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पांढरवानी सरपंच, विधायक प्रतिनिधि अनीस खान ने कहा कि माता रानी का पर्व नवरात्र हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और मातारानी से प्रार्थना करते है कि सभी के जीवन में सुख समृध्दि बनाये रखे और पर्व में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। जिसके माध्यम से गांव के बच्चों को एक अच्छा मंच मिलता हैं जिससे वे अपनी प्रतिभा को सामने ला रहे है इसलिए हम सभी को बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए, आगे बढ़ाना चाहिए ताकि उनकी प्रतिभाएं सामने आ सके। चर्चा में माँ नवदुर्गा उत्सव समिति पांढरवानी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष में गत ३ अक्टूबर को मंदिर में कलश एवं जवारे बोकर शारदेय नवरात्र पर्व भक्तिभाव एवं धूमधाम से मनाया गया और नौ दिनों तक माँ दुर्गा के नौ रूपों की विशेष पूजा अर्चना की गई साथ ही विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। आगे बताया कि १२ अक्टूबर को दोपहर में हवन-पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, शाम में विजयादशमी का पर्व के अवसर पर रावण के पुतले का दहन कर दशहरा पर्व मनाया गया। जिसके बाद भंडारा रूपी महाप्रसादी का वितरण किया गया तत्पश्चात माता-रानी की चुनरी एवं साड़ी की नीलामी की गई। साथ ही यह भी बताया कि सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पांढरवानी सरपंच अनीस खान, समिति अध्यक्ष गिरधारी ब्रम्हे, भवन बनवाले, कृष्णा पंचेश्वर सहित अन्य पदाधिकारियों के प्रमुख आतिथ्य में पुरस्कार वितरित किया गया एवं १३ अक्टूबर को डीजे की धुन पर जवारों की शोभायात्रा निकालकर विसर्जन घाट पहुंचकर जवारों को विसर्जित किया गया।










































