IND vs NZ: पंत को कुछ पता ही नहीं चला, सरफराज खान की जिद्द पर रोहित ने लिया डीआरएस, भारत को मिल गया विकेट

0

पुणे: न्यूजीलैंड की पारी का 24वां ओवर फेंका जा रहा था। रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी गेंद डाला। गेंद लेग स्टंप के बाहर थे। विल यंग ने फिर भी गेंद पर बल्ला लगाने की कोशिश की। उछाल की वजह से वह चूक गए। गेंद विकेटकीपर ने लपक लिया। स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा और कीपर ऋषभ पंत ने कोई अपील नहीं की। लेकिन शॉर्ट लेग के फील्डर सरफराज खान और गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की अपील जोरदार थी।

सरफराज ने किया डीआरएस के लिए जिद्द

रविचंद्रन अश्विन ने भी अपील तो की लेकिन वह पूरी तरह आत्मविश्वास में नहीं थे। इस बीच अंपायर ने आउट देने से मना कर दिया। सरफराज कप्तान रोहित शर्मा के पास जाकर जिद्द करने लगे। उनके पीछे फील्डिंग कर रहे विराट कोहली का भी उन्हें साथ मिला। इन दोनों की जिद्द देखकर रोहित शर्मा मना नहीं कर पाए। 5 सेकेंड बाकी रहते उन्होंने डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी डीआरएल लेने का इशारा कर दिया।

विल यंग के ग्लब्स में लगी थी बॉल

फैंस के साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ी सांसे थामकर स्क्रीन की तरफ देख रहे थे। रिप्ले में कुछ साफ समझ नहीं आया। इसके बाद स्निकोमीटर आया। जब गेंद विल यंग के ग्लब्स के पास थी, तब स्निकोमीटर में हरकत दिखी। पूरा महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम झूम गया। मैदान पर मौजूद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। थर्ड अंपायर के आदेश पर मैदानी अंपायर ने अपना फैसला बदला और विल यंग को आउट दे दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here