बालाघाट (पदमेश न्यूज़)
पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद में स्वयं पर पेट्रोल का छिड़काव पर आग लगने वाले व्यक्ति की हालत में फिलहाल कोई सुधार नहीं आया है। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए आग से बुरी तरह झुलसे व्यक्ति धनपाल बाकट को शनिवार की सुबह जिला अस्पताल से नागपुर के लिए रिफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि धनपाल फिलहाल बोल पाने में असमर्थ है। जिसके चलते पुलिस को उसके बयान नहीं मिल पाए हैं। वही उसकी हालत नाजुक बनी हुई है जिसका जिला अस्पताल में शुक्रवार की रात प्राथमिक उपचार कर शनिवार की सुबह गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए नागपुर रिफर किया गया है।
पत्नी के साथ हुए विवाद में स्वयं को लगा ली थी आग
आपको बताएं कि 25 अक्टूबर शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे मोती गार्डन घूमने आए धनपाल ने किराए के मकान में अलग रह रही उसकी पत्नी शशि को मिलने के लिए बुलाया। जहां मोती गार्डन में ही किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहां सुनी हो गई और तू -तू मैं -मै से शुरू हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर पति धनपाल ने साथ में लाए पेट्रोल की बोतल स्वयं के ऊपर उंडेल ली थी। वही किसी बात को लेकर आत्महत्या करने के इरादे से लाइटर से स्वयं को आग लगा ली थी। जहां स्थानीय लोगों ने दौड़कर आग बुझाई और मामले की सूचना से पुलिस को अवगत कराया था। जहां स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग से बुरी तरह झुलसने पर धनपाल को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां पूरी रात धनपाल का उपचार किया गया ।लेकिन सुबहा तक उसकी हालत में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं आया था ।जिसके चलते बेहतर उपचार के लिए उसे नागपुर रिफर किया गया है।
अब तक स्पष्ठ कारणों का नहीं चल सका पता
उधर किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पेट्रोल डालकर स्वयं को आपके हवाले करने वाले व्यक्ति धनपाल ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है बताया जा रहा है कि जब तक धनपाल के बयान पुलिस को नहीं मिल जाते तब तक स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सकेगा।फिलहाल पुलिस धनपाल की पत्नी शशि द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के आधार पर जांच कर रही है।