बालाघाट (पदमेश न्यूज़)
लंबे समय से मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त की राह देख रहे लोगो के लिए एक अच्छी खबर है।क्यो की 4 माह के लंबे समय बाद 12 नवंबर से एक बार फिर शादी ब्याह सगाई सहित मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। जहां दीपावली के बाद अब देवउठनी में एकादशी से शादियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा।जो इस वर्ष दिसंबर माह तक चलेगा।देवउठनी एकादशी इस वर्ष 12 नवंबर को पड़ है।इस दिन पहला शुभ मुहूर्त होने से जिले में कई शादियां हैं।उधर शादियों के लिए खरीदारी भी खूब हो रही है इसलिए दीपावली के बाद भी बाजार फीका नहीं हुआ है।जहा अब लोग शादी ब्याह , सगाई सहित अन्य मांगलिक कार्यों के लिए सोने-चांदी के गहनों से लेकर कपड़े, बर्तन, सहित अन्य सामग्रियों की खरीदी में जुट चुके हैं। वही ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में तेजी बनी हुई है। जिसके चलते आगामी दिनों में बाजार में और तेजी आने के आसार हैं। इधर लोगों ने वैवाहिक आयोजनों के लिए अभी से लॉन आदि भी बुक करने शुरू कर दिए हैं।
बुकिंग करने में व्यस्त हैं विवाह व्यवसाय से जुड़े व्यापारी
इधर विवाह का सीजन करीब आते ही शादी ब्याह से जुड़े व्यवसाय में उछाल देखा जा रहा है जहां एक बार फिर से हलवाई, कैटरीन ,टेंट, पंडाल , बैंड बाजे ,गार्डन , होटल, धर्मशाला मैरिज लॉन ,घोड़ी बग्गी और डिस्को लाइटिंग आदि की बुकिंग शुरू हो गई है। जहा शादी व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे एक बार फिर खिल उठे है। बताया जा रहा है कि लोगो ने अभी से आखरी दिसंबर तक 75% तक की बुकिंग करा ली है वही लोग रोजाना ही बुकिंग को लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं
इस शुभ मुहूर्त पर होंगे मांगलिक कार्य
हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त को देखा जाता है। ग्रह-नक्षत्र की स्थिति से बनने वाले शुभ योग में ही शादी-विवाह, मुंडन या गृह प्रवेश जैसे शुभ योग किए जाते हैं।इस वर्ष 12 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के साथ विवाह और शादी के संस्कार आरंभ हो जाएंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार नवंबर में विवाह के लिए कई मुहूर्त हैं। नवंबर में 12 तारीख के बाद कुल 11 विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। 12, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 28 32 29 नवंबर को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। इन मुहूर्तों में विवाह संपन्न किए जा सकते हैं। इसके बाद दिसंबर माह में विवाह के लिए ज्यादा मुहूर्त नहीं हैं। दिसंबर में विवाह का आखिरी मुहूर्त 14 दिसंबर को होगा। इसके अलावा इस माह में विवाह के लिए चार तिथियां हैं। 4, 5, 9, 10 और 14 दिसंबर को ही विवाह के मुहूर्त हैं।
करीब 75 प्रतिशत बुक हो चुके मैरिज हाल गार्डन
नगर में आगामी 12 नवंबर से शुरू हो रहे वैवाहिक आयोजनों को लेकर मैरिज लॉन की बुकिंग होने लगी है। अधिकतर लॉन शुरुआती दिनों के लिए बुक हो चुके हैं।जिले के दूसरे स्थानों में भी यही स्थिति है। इन लॉन में वैवाहिक मुहुर्त के दिनों में काफी भीड़भाड़ हो जाती है। शहर के अधिकतर लॉन में पार्किंग आदि को लेकर पर्याप्त इंतजाम नहीं है जिसके कारण अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो जाती है, साथ ही अग्निशमन जैसे उपायों की भी कमी है। पालिका ने भी अपनी कार्रवाई सिर्फ नोटिस तक ही सीमित कर रखी है। ऐसे में जरूरी है कि अभी से व्यवस्था बनाने के लिए प्रयास शुरु कर दिए जाएं जिससे बाद में दिक्कतें न बनें। क्योंकि आगामी मुहूर्त को देखते हुए नगर के विभिन्न मैरिज लॉन, शादी हाल ,गार्डन ,होटल आदि 75 प्रतिशत बुक हो चुके हैं वही अभी बुकिंग जारी है।
गुलज़ार नजर आ रहा बाजार
अब शुभ मुर्हूत की घड़ी आ चुकी है जिससे बाजारों में रौनक छा गई है।उधर लोग अपने दिलों की ख्वाइशाें को धूम धड़ाके से पूरा करना चाहते हैं जिसकी तैयारी की जा रही है। शादी ब्याह का सीजन आते होते ही गिफ्ट आइटम की डिमांड काफी बढ़ गई है।जहां शादी-विवाह की तैयारी के लिए और उपहार में देने के लिए बाजार में फर्नीचर की दुकानों पर भी अलमारी, डबल व सिंगल बेड आदि की खरीदारी ज्यादा रही। वही शादी-विवाह का सीजन आने से शहर के बाजार में बर्तनों की दुकानों में भी अच्छी खासी रौनक है। लोग शगुन के तौर पर देने के लिए पीतल के बर्तनों की अधिक खरीदी कर रहे है। स्टील के बर्तनों की जमकर खरीदारी हो रही है। वही किराने की दुकानों पर सुबह से देर रात तक ग्राहकों की भीड़ जुट रही है।इसके अलावा धनतेरस दीपावली से आई सर्राफा व्यवसाय में चमक अब भी कायम है। बुधवार को सराफा की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों का जमावड़ा दिखा। लोग अपनी जरूरत और हैसियत के अनुसार सोना-चांदी के आभूषणों की खरीदारी करते देखे गए। वही रोजाना ही कपड़ा बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। ग्रामीण बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ खरीदारी करने शहर पहुंच रहे है। मेन बाजार, गोंदिया रोड, गुजरी मार्केट आदि जगहों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। कपड़ा व्यवसायियो के अनुसार कपड़े का कारोबार जोरों पर है। शहर में कपड़े की बिक्री का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में कपड़ा बाजार में ओर तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। कुल मिलाकर कहा जाए तो बाजार गुलजार है।