लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे अस्पताल कालोनी स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में १७ नवंबर से भगवान श्री सत्य सांई बाबा का ९९ वां जन्म जयंती समारोह सप्ताह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस ७ दिवसीय जन्म जयंती समारोह सप्ताह कार्यक्रम में रोजाना विविध धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में श्री सत्य सांई बाबा के जन्म जयंती समारोह के तीसरे दिन १९ नवंबर को महिला दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित महिलाओं के द्वारा भगवान श्री सत्य सांई बाबा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात ओमकारम्, वेदपाठ, पांच भजन एवं लक्षार्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसके बाद विविध आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें आध्यात्मिक लोकगीत, कविता के तहत भजनों की प्रस्तुती, आध्यात्मिक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। इस दौरान उपस्थित श्री सत्य सांई समिति के महिला पदाधिकारियों के द्वारा भगवान श्री सत्य सांई बाबा के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके जीवन गाथाओं व महिला दिवस मनाने का उद्देश्य के बारे में बताया गया और श्री सत्य सांई बाबा की महामंगल आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण का कार्यक्रम का समापन किया गया। श्री सत्य सांई समिति सदस्या श्रीमती अनिता देशमुख ने बताया कि भगवान श्री सत्य सांई बाबा का ९९ वां जन्मोत्सव सप्ताह १७ नवंबर से २३ नवंबर तक मनाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन सुबह ५.३० बजे से ६.३० बजे तक ओमकारम्, सुप्रभातम्, नगरस्कीर्तन, शाम ६.३० बजे से रात ८.३० बजे तक भजन, सांई कथा, आध्यात्मिक प्रश्नोत्तरी, बाल विकास बच्चों के कार्यक्रम, सांई संदेश, महामंगल आरती की जाती है एवं १९ नवंबर को महिला दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें विविध आध्यात्मिक भाषण व अन्य कार्यक्रम आयोजित कर श्री सत्य सांई बाबा के जन्म जयंती समारोह के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमती देशमुख ने बताया कि २३ नवंबर को दोपहर १२ बजे ध्वजारोहण एवं अस्पताल का विजिट, शाम ७ बजे से विशेष भजन बाल विकास बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण, महामंगल आरती के बाद प्रसादी का वितरण के साथ ही भगवान श्री सत्य सांई बाबा का ९९ वां जन्म जयंती समारोह का समारोहपूर्वक समापन किया जायेगा।