लालबर्रा ब्लाक मरार-माली समाज द्वारा १७ फरवरी को ग्राम मानपुर में पेट्रोल पंप के पास २० लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले महात्मा ‘ज्योतिबा फुले मंगल भवन का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर समस्त अतिथियों के द्वारा विधिवत पूजन अर्चन किया गया एवं निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई। जिसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथियों के स्वागत उपरांत संबोधन बेला में म.प्र.शासन के राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि सामाजिक बंधु शिक्षा के महत्व को समझकर अपने बच्चों को नये टेक्नॉलाजी के दौर में उच्च शिक्षा अर्जित करवायें ताकि वे भविष्य में बड़े पदों में चयनित होकर समाज व परिवार का नाम गौरवांवित कर सकें।