बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। बहेला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रिसेवाड़ा के टिमकीटोला में पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लांजी से भूसा भरकर राजनांदगांव जा रहा एक दस चका ट्रक पीछे करते समय ट्रांसफार्मर से टकरा गया जिससे क्षेत्र की विद्युत सप्लाई अवरुद्ध हों गई, यह तो गनीमत रही कि ट्रक के टकराने के बाद कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ नहीं तो भारी मात्रा में जानमाल की नुकसान हो सकता था।
इन ग्रामो में अवरुद्ध हुई विद्युत सप्लाई
ट्रक के ट्रांसफार्मर से टकराने के कारण रिसेवाड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले नक्सल प्रभावित ग्राम कट्टीपार, टिमकीटोला, सीतेपाला, सहित पुलिस लाइन टिमकीटोला, पेट्रोल पंप कल शाम से लाइट बंद होने के कारण प्रभावित रहे।
रिवर्स लेते समय हुई घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा ग्राम रिसेवाड़ा के टिमकीटोला नाके के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी।जबकि लांजी से भूसा भरकर 10 चका ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएल 8104 राजनांदगांव की तरफ जा रहा था।बहेला पुलिस के द्वारा नाके पर चेकिंग के दौरान ट्रक रोककर गाड़ी पीछे लेने कहा गया।गाड़ी में साइड नहीं दिखने के कारण रिवर्स लेते समय गाड़ी ट्रांसफॉर्म से टकरा गई।जिससे कई गांव की विद्युत व्यवस्था अवरुद्ध हो गई।
नुकसान की भरपाई कर रहा ट्रक मालक- शर्मा
दूसरी ओर विद्युत सप्लाई शुरू करने अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुचे विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता विश्वजीत शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा लापरवाही से ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त किया गया है। हमारे द्वारा बहेला थाने में शिकायत की जा रही थी परन्तु वाहन मालिक द्वारा विभाग को हुए नुकसान के भरपाई का आश्वासन दिया गया है। दोपहर तक विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू हो जाएगी।