बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
लांजी थानांतर्गत आने वाले ग्राम कोचेवाही के मुरूम खदान तालाब में एक युवक का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। रविवार 24 नवंबर को घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची लांजी पुलिस ने ग्राम सिहारी निवासी मृतक युवक राहुल पिता गेंदलाल बिलावर का शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की। वही मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए शव लांजी सिविल अस्पताल पहुँचाया। जहां डॉ. हितेश नागपुरे के द्वारा मृतक युवक राहुल बिलावर का पीएम किया गया। पीएम तुरंत बाद अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर लांजी पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।बताया गया कि लांजी थाना से मौके पर लांजी थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी, सब इंस्पेक्टर सुन्दर लाल पवार, एएसआई देवराज धुर्वे, आरक्षक दिलीप यादव, महेंद्र कुशवाहा, अनारकली भारद्वाज पहुंचे थे।
बालाघाट जा रहा हु बोलकर 2 दिन पहले घर से निकला था राहुल
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 नवंबर की शाम 4 बजे राहुल घर से पढ़ाई के कार्य से बालाघाट जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। जो दो दिनों तक घर नहीं आया ।वहीं आज 24 नवंबर को सुबह ग्राम कोचेवाही की मुरम खदान तालाब में उसका शव होने की जानकारी मिली। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस द्वारा हर एंगल से मामले की विवेचना की जा रही है।
मामले की जांच जारी है- सोलंकी
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान लांजी नगर निरीक्षक दिनेश सोलंकी ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि कोचेवाही तालाब में एक व्यक्ति की लाश तालाब में उथल रही है जिसकी पहचान राहुल पिता गेंदलाल बिलावर निवासी सिहारी के रूप में हुई है हमने प्रारंभिक जांच और कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात ही युवक की मौत के कारणों की सही जानकारी मिल पाएगी।मृतक के पिता ने बताया था कि उनका पुत्र 21 तारीख की शाम 4 बजे से घर से बाइक लेकर निकला है। युवक के संबंध में पुलिस सभी जानकारी जुटाकर उसकी मौत के कारणों की पतासाजी में जुट गई है।