6, 6, 4, 6, 4… IPL ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था, जॉनी बेयरस्टो अब बदले की आग में जल रहे हैं

0

यूएई के जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा एक्शन में वैसे तो कई बड़े खिलाड़ी नहीं बिके, लेकिन जॉनी बेयरस्टो का अनसोल्ड रहना हैरान कर गया। इंग्लैंड के इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। आईपीएल 2019 और 2014 में शतक बनाने के बावजूद इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को किसी ने नहीं खरीदा। अब अपने अनसोल्ड रहने के चंद दिन के भीतर ही जॉनी ने साबित कर दिया की फ्रैंचाइजी से कितनी बड़ी भूल हो गई।

अबू धाबी टी-10 लीग में जॉनी बेयरस्टो ने बीती शाम सिर्फ 30 गेंद में 70 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अफगान स्पिनर शरफुद्दीन अशरफ के एक ओवर में तीन छक्के और दो चौके की मदद से 27 रन कूट दिए। पावर हिटिंग का जबरदस्त मुआयना करते हुए 35 साल के अनुभवी खिलाड़ी ने मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए। अबू धाबी टी10 लीग के 28वें मैच में टीम अबू धाबी का सामना मॉरिसविले सैम्प आर्मी से था। सैम्प आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में बोर्ड पर 109 रन बनाए और जब मेजबान अबू धाबी की टीम संघर्ष कर रही थीं, तब जॉनी बेयरस्टो ने जिम्मेदारी संभाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here